सुवंसा बाजार में नवसृजित नगर पंचायत कार्यालय का विधायक ने किया उद्घाटन
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ | जिले के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के बैरमपुर पुर के पंचायत भवन में नव सृजित नगर पंचायत सुवंसा बाजार के कार्यालय का भव्य शुभारम्भ विधायक रानीगंज अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। इस दौरान उन्होंन देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में चलाई जा रही केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का भी शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में कार्यकर्ताओं द्वारा अंगवस्त्र तथा चांदी का मुकुट भेंट कर सुवंसा को नगर पंचायत जाने के लिये आभार ब्यक्त किया।समारोह में उपस्थित जन समूह को विधायक धीरज ओझा ने संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जिस उम्मीद से मुझ जैसे आम आदमी को अपने क्षेत्र के जन प्रतिनिधि के रूप चुनकर विधानसभा में भेजा है ,इसके लिए जीवन भर ऋणी रहेंगे और क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरते हुए सुवंसा बाजार को आदर्श नगर पंचायत बनाना है तथा इस नगर पंचायत क्षेत्र वासियों की मूलभूत सुविधाओं का समुचित विकास करना है।सुवंसा के नगर पंचायत बनने से बिजली, पानी, सड़क व मकान जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति होने से ही नगर पंचायत सुवंसा का सर्वांगीण विकास होगा। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र की मोदी जी व प्रदेश की योगी सरकार पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के सपने को साकार करने करने के जिस लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है आपका जन सेवक भी उसी लक्ष्य की प्राप्ति हेतु निरंतर कार्य कर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कर रहा है। सरकार की मंशा होती है कि वे जनता की मूलभूत आवश्यकता रोटी कपड़ा और मकान की समुचित व्यवस्था करें जिसके तहत माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के निर्देश पर केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुवात की गई जिसके तहत प्रत्येक लाभार्थी को 2.5 लाख रुपये भवन निर्माण हेतु दिया जाएगा। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत उन लोगो को शौचालय निर्माण के लिये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी जिनके घर मे शौचालय नही है। उन्होंने उपस्थित समूह से कहा कि आवास के नाम पर यदि कोई भी व्यक्ति पैसे की मांग करता है तो तुरंत उसकी शिकायत तुरंत करे उसके विरुद्ध तुरंत कार्यवाही कर दंडित कराने का काम किया जाएगा। इस दौरान उप जिलाधिकारी रानीगंज राहुल यादव, तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय, सीओ रानीगंज अतुल अंजान तिवारी, नायब तहसीलदार रवि सिंह, अधिशाषी अधिकारी राजभान शुक्ल, पीओ अश्वनी पाण्डेय, प्रतिनिधि अजय ओझा, नीरज ओझा व शिवम ओझा, मीडिया प्रभारी ललित तिवारी, मण्डल अध्यक्ष बलराम बिंद, तरुण तिवारी, कृपा शंकर गिरी, मण्डल प्रभारी विनोद शुक्ल, जयेंद्रनाथ उपाध्याय, सालिकराम पाण्डेय, डॉ प्रेम शंकर मिश्र, दुर्गा प्रसाद तिवारी, संदीप तिवारी, सुरेंद्र तिवारी, कल्लू पाण्डेय, अनिरुद्ध मिश्र, अमित दूबे, दीपक सिंह, अनुज पाण्डेय, राजू सिंह, बालेन्द्र सिंह, हरदेव पटेल, प्रवीण यादव, विवेक शर्मा, सुभाष मिश्र, शशिकांत तिवारी, आशुतोष पाण्डेय इत्यादि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ