Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

विद्यार्थियों में व्यक्तित्व का विकास करती हैं सह पाठ्यगामी गतिविधियां : डीएम


प्रतिष्ठित एलबीएस पीजी कॉलेज में हुआ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। शैक्षिक सक्रियताओं के अतिरिक्त सह पाठ्यगामी गतिविधियां विद्यार्थियों में नवचेतना का निर्माण और उनके व्यक्तित्व का विकास करती हैं। किसी देश के निर्माण में वहां के विश्वविद्यालयों-महाविद्यालयों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। प्रबंध समिति के अध्यक्ष के रूप में मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज की एक विशिष्ट पहचान है। ये विचार एलबीएस डिग्री कॉलेज के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने व्यक्त किए।
    इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय के अवसंरचनात्मक विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं प्रतिभाग करने वाले समस्त विद्यार्थियों को उन्होंने बधाई दी।
अध्यक्षीय उदबोधन में महाविद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह ने वर्तमान राजनीतिक-सामाजिक परिदृश्य के मद्देनजर सभी चुनौतियों से निपटने के लिए छात्रों को तैयार रहने के लिए कहा। इस अवसर पर सभी विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि भारत के नव निर्माण में हम सभी को अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी होगी। इस देश का अत्यंत गौरवशाली इतिहास रहा है। इस माटी में कुछ विलक्षण शक्ति है। यह देश अपराजेय रहा है। हम वसुधैव कुटुंबकम के पक्षधर हैं और हमें अपने देश को निरंतर ऊंचाइयों पर ले जाना है। यह जिम्मेदारी देश के नौजवानों के कंधों पर है। हमें पूरा यकीन है कि मां भारती के मस्तक को हमारे महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं निरंतर ऊंचा करते रहेंगे।
प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि जिलाधिकारी गोंडा, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को उपाध्यक्ष प्रबंध समिति सत्यदेव सिंह, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सचिव प्रबंध समिति उमेश शाह तथा सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना सारस्वत ने पुरस्कार प्रदान किया। पुरस्कार वितरण के इस मौके पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव उमेश शाह, सह सचिव कैलाश वर्मा एवं प्रबंध समिति के सदस्य अशोक बंसल, पंकज अग्रवाल, भूपेंद्र आर्य ने सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी तथा पुरस्कृत किया।
प्राचार्य डॉ. वंदना सारस्वत ने आमंत्रित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और विजयी छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान किया। डॉ. शैलेंद्र नाथ मिश्र मीडिया प्रभारी ने महाविद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। समारोह के आरंभ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं शची, दामिनी और मीनाक्षी द्वारा सरस्वती स्तवन से आरंभ हुआ। इसके बाद मां तुझे सलाम देश वंदना मयंक टीम ने सुमधुर संगीत के साथ प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन एनसीसी प्रभारी डॉ. मंशाराम वर्मा सहित सामूहिक राष्ट्रगान से हुआ।
     प्राचार्य डॉ. वंदना सारस्वत, डॉ. जितेंद्र सिंह मुख्य नियंता, समारोह अधिकारी डा. अतुल कुमार सिंह, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र नाथ मिश्र व मंत्री डॉ. मंशाराम वर्मा, डॉ. श्याम बहादुर सिंह अध्यक्ष बीएड. विभाग, डॉ. संजय कुमार पांडेय विभागाध्यक्ष गणित, डॉ. बीपी सिंह अध्यक्ष वाणिज्य विभाग, डॉ. राज बहादुर सिंह बघेल ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ, उत्तरीय और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। 
कार्यक्रम का संचालन डॉ. शैलेंद्र नाथ मिश्र ने किया।
     इस अवसर पर डॉ. डीके गुप्त पूर्व प्राचार्य, डॉ. संत शरण त्रिपाठी, सेवानिवृत्त अध्यक्ष संस्कृत विभाग, डॉ. त्रिलोचन सिंह सेवानिवृत्त अध्यक्ष शिक्षा शास्त्र विभाग, डॉ. गोरेलाल प्रजापति, डॉ. जेबी पाल, डॉ. राम समुझ सिंह, डॉ. अमन चंद्रा, डॉ. मुकुल सिन्हा, डॉ. वीसीएचएन के श्रीनिवासा राव, डॉ. रेखा शर्मा, डॉ. ममता शर्मा, डॉ. शशि बाला, डॉ. शरद चंद्र मिश्र, डॉ. श्रवण कुमार श्रीवास्तव, डॉ. संदीप श्रीवास्तव, डॉ. अभय श्रीवास्तव, डॉ. जयशंकर तिवारी, डॉ. चमन कौर, डॉ. नीरज यादव, डॉ. पुष्यमित्र मिश्र, डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. शिशिर कुमार त्रिपाठी, डॉ. विश्वदीपक त्रिपाठी, डॉ. अरुण प्रताप सिंह, डॉ. मनोज मिश्र, अनुराग शर्मा सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे