Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सीडीओ ने किया विकास भवन में प्रेरणा कैंटीन का उद्धघाटन


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर के विकास भवन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित त्रिवेणी महिला आजीविका स्वयं सहायता समूह शेखरपुर , विकास खण्ड - बलरामपुर की सदस्या मंजू गुप्ता द्वारा संचालित प्रेरणा कैंटीन का  उद्धघाटन मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया । उद्धघाटन के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली द्वारा समस्त विभागों को भी निर्देश दिए गए कि विकास भवन के अंतर्गत आने वाले सभी विभाग अपने यहां मीटिंग या अन्य कोई कार्यक्रम करते है तो जो भी उसमें जलपान , अल्पहार लगेगा उसे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की  प्रेरणा कैंटीन से लेंगे । उद्धघाटन के समय उपायुक्त स्वतः रोजगार सूबेदार सिंह यादव ने बताया  कि अब तक जनपद बलरामपुर में 7 प्रेरणा कैंटीन का संचालन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन  के स्वयं सहायता समूहों के द्वारा किया जा रहा है। सभी कैंटीनो से इन परिवारों का आजीविका संवर्धन हो रहा है । प्रेरणा कैंटीन के उद्धघाटन के समय  जिला विकास अधिकारी , परियोजना निदेशक , जिला पंचायत राज अधिकारी ,स्टेट एंकर पर्सन , जिला मिशन प्रबन्धक,  सहायक विकास अधिकारी , ब्लॉक मिशन प्रबन्धक ,  विकास भवन के  विभागों के समस्त विभागाध्यक्ष , समस्त कर्मचारी व स्वयं सहायता समूह के सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे