अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद में भारत सरकार की संचालित योजनाओं की भारत सरकार द्वारा नामित दो सदस्यीय मॉनिटरिंग टीम के सदस्य मनोज दीक्षित व शैलेश कुमार की अगुवाई में सरकार की योजनाओं की समीक्षा करेगी। यह टीम 11 फरवरी से 18 फरवरी तक कामों में जाकर योजनाओं का सत्यापन करेगी ,जिसकी रिपोर्ट टीम द्वारा केंद्र सरकार को सौंपी जाएगी। भारत सरकार की टीम के सदस्यों ने बताया कि उनके द्वारा भारत सरकार व ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जनपद में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं मनरेगा, दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, सामाजिक सुरक्षा एवं पेंशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, समेत पंचायतों के बुनियादी सत्यापन का कार्य का टीम द्वारा सत्यापन किया जाएगा। भारत सरकार की टीम के द्वारा विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में मंत्रालय के निर्धारित दिशा-निर्देशों को लागू करना लाभार्थियों के चयन में निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना तथा सृजित परिसंपत्तियों समुदाय के लिए उपयोगिता जैसे बिंदुओं का पता लगाया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ