Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गौशाला गेट एवं भूसा संग्रह कक्ष का विधायक एवं डीएम ने किया लोकार्पण


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ | जिले के विकास खण्ड लक्ष्मणपुर अन्तर्गत देवली ग्रामसभा में अस्थायी गौशाला में नवनिर्मित गौशाला गेट एवं भूसा संग्रह कक्ष का लोकार्पण विश्वनाथगंज विधायक डॉ• आर के वर्मा व जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने किया। इस दौरान विधायक व जिलाधिकारी ने अस्थायी गौशाला देवली का अवलोकन किया तथा गायों को चारा भी खिलाया। इस दौरान देवली ग्रामसभा में कार्यक्रम स्थल पर विधायक एवं जिलाधिकारी ने गरीब, असहाय वृद्धों एवं महिलाओं को फूल की माला व शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर देवली ग्रामसभा के प्रधान मनोज कुमार सिंह ने विधायक विश्वनाथगंज एवं जिलाधिकारी को फूल की माला पहनाकर व अंगवस्त्रम भेट किया। कार्यक्रम के अवसर पर विधायक विश्वनाथगंज डा0 आर0के0 वर्मा ने लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि देवली ग्रामसभा को विकास के पथ पर जोड़ा जा रहा है, ग्राम प्रधान द्वारा जो कार्य कराये गये है वह काफी सराहनीय है। उन्होने ग्रामवासियों से कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को आपके दहलीज तक पहुॅचाने में सदैव तत्पर रहूॅगा और ग्रामवासियों के चेहरे पर खुशहाली लाने का सदैव कार्य करता रहूॅगा। इस मौके पर  जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने ग्राम प्रधान मनोज कुमार सिंह की सराहना करते हुये कहा कि इस गांव को विकास के पथ पर ले जाने में काफी अहम भूमिका निभाये है। उन्होने कहा कि इस ग्राम में जो भी कार्य हुये है चाहे वह प्राथमिक विद्यालय हो या पूर्व माध्यमिक विद्यालय हो इन सभी में बहुत ही उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होने ग्रामवासियों से कहा कि अस्थायी गौशाला बन जाने से अब फसलों का नुकसान नही होगा और जो गोबर की खाद है उसका किसान भाई अपने खेतों में प्रयोग कर खेतों को उपजाऊ बना सकते है। उन्होने कहा कि गोबर की खाद से महिलाओं को रोजगार मिल सकता है। जिलाधिकारी ने इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जो भी संचालित योजनायें है कैम्प के माध्यम से उपलब्ध कराया जाये। आयुष्मान योजनान्तर्गत जो भी पात्र व्यक्ति अभी अवशेष रह गये हो उन्हें कैम्प के माध्यम से गोल्डेन कार्ड का वितरण किया जाये। उन्होने कहा कि गांवों मेंं जो छोटे-छोटे विवाद होते है आपस में समन्वय स्थापित करके इन विवादों का निस्तारण कर सकते है इससे आर्थिक हानि से बचा जा सकता है। उन्होने कहा कि देवली ग्रामसभा को हम वाद रहित बना दे इसका हम सभी को संकल्प लेना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत कन्या भू्रण हत्या को रोकने, बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को सुदृढ़ करने, बालिका के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा बालिका के प्रति आमजन में सकारात्मक सोच विकसित करने हेतु प्रदेश सरकार की योजनाओं के विषय में  विस्तार से प्रकाश डाला। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे