रिपोर्ट दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा गोंडा। वलीउद्दीन इण्टर कॉलेज भोपतपुर में शनिवार को एक विदाई समारोह आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य राम अनुराग वर्मा द्वारा सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जूनियर विद्यार्थियों ने अपने सीनियर बाहरवीं कक्षा के विद्यार्थियों के माथे पर रोली तिलक लगाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें विदाई दी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राम अनुराग वर्मा ने कहा कि परीक्षा के दौरान सभी को अधिक मेहनत करके पहले पढ़े गए विषय को दोहरा लेना जरूरी होता है जिससे की भूला विषय फिर से याद हो जाय।
सभी परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा के समय का सदुपयोग करते हुए अच्छा अंक प्रतिशत लाने का प्रयास करें। श्री वर्मा ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में फेल और पास होना अलग बात है। लेकिन सभी को इस उद्देश्य से मेहनत करते हुए परीक्षा में शामिल होना है कि मुझे अच्छे अंक मिलेंगे।
इस मौके पर आर सी वर्मा,राजेश वर्मा,ज्ञान प्रकाश यादव,जीतू वर्मा,राम मुनिजर वर्मा,सुभाष वर्मा,राजू जयसवाल,राम केवल,ओ पी वर्मा,रीता मौर्या व छात्र-छात्राए विवेक कुमार,अभय वर्मा,धनंजय मौर्या, हिमांशु यादव,मैराज शेख,आकर्ष सिंह,अनस अंसारी कीर्ति तिवारी, लक्ष्मी चौबे,सना,अंकिता मौर्या,कीर्ति तिवारी मौजूद रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ