Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आरोग्य स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ 02 फरवरी को


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ |  मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ 02 फरवरी 2020 से हो रहा है जो प्रत्येक रविवार को जनपद के प्रत्येक अतिरिक्त प्राथमिक/नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक आयोजित होगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि मेले का उद्घाटन सांसद व विधायक तथा जन प्रतिनिधियों द्वारा कराया जायेगा। मेले में टी0वी0, मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, कालाजार, फाइलेरिया एवं कुष्ट रोग सम्बन्धी जानकारी एवं आवश्यक जांच एवं उपचार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मुख, कैंसर की स्क्रिनिंग एवं यथोचित स्तर पर सन्दर्भन एवं फालोअप किया जायेगा। प्रधानमंत्री जन आरोगय योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की जानकारी तथा पात्र लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनाया जायेगा। प्रसव पूर्व एवं प्रसव पश्चात् परामर्श सेवायें, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा परामर्श एवं सेवायें दी जायेंगी। बच्चों में डायरिया एवं न्यूमोनिया के रोकथाम बचाव एवं उपचार की जानकारी एवं सुविधायें दी जायेंगी साथ ही जानलेवा बीमारियों के बचाव हेतु टीकाकरण किया जायेगा। परिवार नियोजन सम्बन्धी परामर्श एवं सुविधायें उपलब्ध करायी जायेगी। समस्त अधारभूत जांच सुविधायें एवं जिन जांचों को इस स्तर पर करना सम्भव नहीं है उन जांचों हेतु उच्चस्तरीय इकाईयों पर सन्दर्भन किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे