वार्षिकोत्सव मे वैश्विक नेतृत्व के लिए युवाओं से ज्ञानार्जन मे सर्वश्रेष्ठता पर दिया जोर
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी बुधवार को विद्यालय के वार्षिकोत्सव समेत विविध कार्यक्रमो मे शामिल हुए। लालगंज स्थित क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के कैम्प कार्यालय पर श्री तिवारी ने जनसमस्याओं की सुनवाई की। कार्यकर्ताओं तथा एकत्रित समूह से श्री तिवारी ने कहा कि इस समय सरकार की गलत आर्थिक नीतियों से देश का विकास दिनोदिन धीमे होता जा रहा है। श्री तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार के पास मंहगाई तथा बेरोजगारी पर नियंत्रण पाने के लिए कोई रोड मैप नही है। उन्होने कहा कि सरकार की ठोस नीति के अभाव मे किसान तथा आम आदमी की आय मे भी बढोत्तरी नही हो पा रही है। उन्होने कहा कि आम आदमी बाजार की मंहगाई से घरेलू परेशानियो से कराह रहा है। वहीं किसान खेती की पैदावार के अनुकूल कीमत न पाकर हताशा की ओर है। प्रमोद तिवारी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह विधायक आराधना मिश्रा मोना के विकास कार्यो को आगे बढाने के साथ कमजोर तथा परेशान आदमी की समस्याओ को सुलझाए जाने मे कारगर भूमिका निभाएं। वहीं भ्रमण के दौरान पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी सांगीपुर के समीप ओरीपुर नौगीर गांव मे द्रोपती देवी शिक्षण संस्थान के वार्षिकोत्सव मे बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुए। यहां श्री तिवारी ने छात्र छात्राओ से सर्वश्रेष्ठ ज्ञान हासिल कर मेधा के क्षेत्र मे भारत की लब्ध प्रतिष्ठा को वैश्विक नेतृत्व क्षमता के लिए बढाए जाने का आहवान किया |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ