अखिलेश्वर तिवारी
विभिन्न विभागो में दिलायी गई मतदाता शपथ
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ला द्वारा कलेक्ट्रेट कर्मचारियों को मतदाता शपथ "हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं, कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे" दिलाई गई । इस अवसर पर विकास भवन, विकास खण्ड, समस्त तहसीलों, डीआईओएस कार्यालय, बीएसए कार्यालय, वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय, उपायुक्त उद्योग कार्यालय सहित समस्त कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किया गया व आयोजित कार्यक्रम में विभागाध्यक्षों द्वारा अधीनस्थ कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई गई। मतदाता दिवस के अवसर पर एमपीपी इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। मतदाता जागरूकता रैली को उप जिलाधिकारी बलरामपुर सदर नागेंद्र नाथ यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मतदाता जागरूकता रैली वीर विनय चौराहा, मेजर चौराहा होते हुए एमएलके डिग्री कॉलेज पर समाप्त हुई। मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से स्कूली छात्राओं द्वारा लोगों को मताधिकार के प्रयोग हेतु जागरूक किया गया। इस दौरान इंटर कॉलेज के शिक्षक गण, डीआईओएस महेंद्र कनौजिया उपस्थित रहे। इस अवसर पर एमएलके डिग्री कालेज में मतदाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में अपर जिलाधिकारी द्वारा डिग्री कालेज के छात्र छात्राओ को मताधिकार के प्रयोग की मतदाता शपथ दिलायी गई। गोष्ठी में डिग्री कालेज के छात्र छात्राओ द्वारा मतदाता जागरूकता पर भाषण व नुक्कड नाटक के माध्यम से मताधिकार के प्रयोग हेतु लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बलरामपुर सदर नागेन्द्र नाथ यादव, तहसीलदार बलरामपुर व डिग्री कालेज के प्रोफेसर व शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राये उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ