Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मलिन बस्ती में आयोजित हुआ निशुल्क स्वास्थ्य कैंप


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ । गैर संचारी रोग माह के अंतर्गत राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन प्रतापगढ़ द्वारा मलिन बस्ती जीरिया मऊ बेल्हा में निशुल्क पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया । उक्त शिविर में कुल 114 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक जांच की गई ,विशेष गैर संचारी माह के अंतर्गत 30 वर्ष से अधिक आयु वाले मरीजों में 54 का ब्लड प्रेशर जांच की गई जिसमें से चार को जिला अस्पताल रेफर किया गया ,53 मरीजों के शुगर जांच में 9 का बढ़ा हुआ मिला । इसी प्रकार माउथ कैंसर की स्क्रीनिंग में 65 की जांच की गई ,जिसमें तीन सस्पेक्टेड मिले तथा ब्रेस्ट कैंसर की जांच में 40 में से 4 मरीज असामान्य मिले इन सभी को जिला अस्पताल संदर्भित किया गया ।कैंप में डॉ • अजय पटेल एमओ एनसीडी तथा डॉ• अवंतिका पांडेय दंत चिकित्सक द्वारा मरीजों की जांच की गई एनसीडी में विशेष रूप से प्रशिक्षित स्टाफ नर्स विमला दुबे, सुनील कुमार द्वारा मरीजों की स्क्रीनिंग की गई ।फार्मासिस्ट राहुल कुमार द्वारा दवा वितरण किया गया । क्षेत्रीय एएनएम अर्चना द्वारा टीकाकरण व परिवार नियोजन सेवाएं दी गई तथा आशा द्वारा लाभार्थियों को सीबीएसी फॉर्म भरकर स्क्रीनिंग करवाने में सहयोग किया गया। कैंप का पर्यवेक्षण जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक आकाशदीप शुक्ला द्वारा किया गया तथा आए हुए लाभार्थियों को लाइफस्टाइल के कारण होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया । उक्त शिविर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजीत नगर प्रतापगढ़ के द्वारा लगाया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे