धार्मिक स्थली प्रयागराज के माघ मेला में मां हर हर गंगे ने भंडारे का किया आयोजन
शिवेश शुक्ला
प्रयागराज। मां हर हर गंगे सेवा ट्रस्ट की तरफ से पतित पावन नगरी प्रयागराज के माघ मेले में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर मां हर हर गंगे सेवा ट्रस्ट की टीम ने श्रमदान करते हुए माघ मेला में आए हुए साधु संतों की सेवा किया तथा भंडारे के उपरांत साधु-संतों को दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया। धर्म नगरी प्रयागराज के माघ मेले में किए गए मां हर हर गंगे सेवा ट्रस्ट के द्वारा भंडारे के आयोजन को श्रद्धालु इसे सच्ची मानवता और पुण्य का कार्य बता रहे है। भंडारे में शामिल हुए श्रद्धालुओं व साधु संतों ने लम्बी लम्बी कतारों में बैठकर भर पेट भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। संस्था के संस्थापक अश्वनी सोनी का कहना है कि हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य है कि माघ मेले में न ही कोई भूखा जाने पाए और न ही कोई श्रद्धालु भूख की वजह से रोने पाए।इसी संकल्प के साथ माघ मेले में भंडारे का आयोजन किया था । उन्होंने कहा कि गरीब असहाय व साधु-संतों की सेवा करना पुण्य का कार्य है , इनकी सेवा और मदद कर मन को शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि हर सामर्थ्य व्यक्ति को गरीब व असहाय की मदद के लिए आगे आना चाहिए।इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा कि इस प्रकार के कार्यों से व्यक्ति को यश तो मिलता है साथ में पुण्य मिलता है। इस मौके पर ट्रस्ट के संस्थापक अश्वनी सोनी व ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय शुक्ल, आनंद सोनी , रवि सिंह , हिमांशु शुक्ला , सुरेश सरोज ,राजू सिंह ,सत्ती लाल सोनी आदि लोग रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ