शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। जिले के लालगंज तहसील मे आगामी अठारह फरवरी को होने वाले संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव की सरगर्मी धीरे धीरे बढ़ने लगी है। तहसील परिसर मे बुधवार को संभावित दावेदारो के जरिए होर्डिंग व बैनर मे खासी बढोत्तरी दिखी। वहीं दावेदार अपने अपने छत्रपो के साथ चुनावी मिजाज भांपने के लिए साथी अधिवक्ताओ से गुप्तगू करते दिखे। इधर चुनाव समिति ने लगातार बैठको के जरिए सदस्यता सूची को अंतिम रूप देने की कवायद जारी रखी है। सूत्रों के मुताबिक इस बार एल्डर कमेटी के निर्देशन मे हो रहे चुनाव मे तहसील तथा दीवानी अदालत मे कम से कम तीन दिन उपस्थित रहने वाले अधिवक्ताओ को ही सदस्यता के लिए अर्ह माना जा रहा है। ऐसे मे कम उपस्थिति रखने वाले अधिवक्ताओ को भी कैम्पस मे इन दिनों लगातार मार्च करते देखा जा रहा है। चुनाव समिति आगामी इक्तीस जनवरी को अंतरिम सूची का प्रकाशन करेगी। चुनाव समिति की हुई बैठक मे बुधवार को नामांकन तथा मतदान प्रक्रिया को लेकर रणनीतिक मंथन भी फाइनल टच मे दिखा। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष कमलेश तिवारी व संचालन महामंत्री विनोद मिश्र ने किया। बैठक मे मीडिया प्रभारी दीपेन्द्र तिवारी, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, संजय सिंह, शिवाकांत उपाध्याय, टीपी यादव, बीडी पटेल, वीरेन्द्र सिंह, राजेश तिवारी, मो. असलम रहे। वहीं एल्डर कमेटी के अध्यक्ष राममोहन सिंह ने बताया कि चुनाव समिति की सदस्यता को लेकर अंतरिम सूची का परीक्षण कर अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इधर अधिवक्ताओ के एक समूह ने चुनाव समिति एवं संयुक्त अधिवक्ता संघ को ज्ञापन देकर बोर्ड परीक्षा की शुरूआत को देखते हुए मतदान की तिथि मे परिवर्तन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। इस बाबत संघ के अध्यक्ष विकास मिश्र व महामंत्री आशीष तिवारी ने ज्ञापन को विचार के लिए चुनाव समिति को भेजवाया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ