वीडियो
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ :राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित शिक्षा विधि ,संघर्ष की मिसाल ब्राह्मण कुल के गौरव रहे स्मृतिशेष पं• अशोक तिवारी के तृतीय पुण्यतिथि पर स्व• पंडित जी के पुत्रगण द्वारा पश्चिमी सहोदरपुर स्थित आवास पर आयोजित कवि गोष्ठी में जुटे नामी-गिरामी कवियों ने अपनी - अपनी रचनाओं के माध्यम से स्मृतिशेष पंडित अशोक तिवारी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की | स्व• पंडित जी ऐसे ही मनीषियों में थे, जिन्होंने अपने जीवन काल में अपने सेवा कार्यों से अपार सम्मान अर्जित किया और समाज में उनका नाम बड़ी श्रद्धा से लिया जाता है । वह समाज के सेवा कार्यो व धार्मिक कार्यो में सदैव अहम भूमिका निभाते रहे है |वह अपने मधुर वाणी से सबके प्रिय होते गये और शिक्षा के क्षेत्र में अपना परचम लहराया जिससे राष्ट्रपति सम्मान से उन्हें सम्मानित किया गया |इसी के साथ दिन प्रति दिन उपलब्धियॉ हासिल करते रहें ।जनपद प्रतापगढ के कोने - कोने में अपने मधुरवाणी व सामाजिक कार्यो के चलते न्याय प्रिय ख्याति हासिल की थी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ