शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । गंगा यात्रा कार्यक्रम को लेकर सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर व भाजपा अध्यक्ष हरिओम मिश्र ने गंगा के किनारे चयनित गांव मुरस्सापुर पहुॅचे जहां सांसद ने स्कूल के बच्चों के साथ राष्ट्रीय गान पढ़ा उसके बाद मंच पर पहुॅचे जहां केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का पूरा लाभ गांव की जनता को अधिकारियों से देने की बात की और चेतावनी दिया कि सरकार की योजनाओं में यदि लापरवाही मिली या शिकायत मिली तो अधिकारी बख्शे नही जायेगें। उन्होने इस दौरान गंगा को निर्मल, अविरल व स्वच्छ बनाये रखने के लिये लोगों को संकल्प दिलाया और कहा कि गंगा मेरी माँ है यदि हम आप मिलकर गंगा को साफ रखेगे तभी गंगा साफ होगी। ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देश दिया कि सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिलना चाहिये। इसके बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय हिनाहू पहुॅचे जहां चौपाल में अन्य विभागों के स्टाल न देखकर बीडीओ बाबागंज को फटकार लगाई वही मिड डे मील का रजिस्टर अधूरा देखकर कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि विद्यालय में 05 जनवरी से बच्चों को भोजन नही मिला जिसके लिये प्रधानाध्यापक नसरीन बानो को चेतावनी दिया। सांसद का काफिला संग्रामपुर क प्राथमिक विद्यालय किशुनदासपुर पर पहुॅचा जहां चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों को गंगा मइया का जयकारा लगवाया और माँ गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाये रखने के लिये सभी को संकल्प दिलाया और कहा कि लोक कल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीणों को लाभ न मिलने की शिकायत मिली तो जिम्मेदार अधिकारियों की खैर नही। उन्होने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी का सपना है कि गंगा मईया का जल निर्मल, अविरल व स्वच्छ रहे। गंगा कैसे निर्मल रहे इसीलिये गंगा यात्रा के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सभी की सहभागिता जरूरी है। इसके अलावा सांसद कौशाम्बी ने गंगा के किनारे बसे अन्य ग्रामों में जाकर चौपाल लगायी तथा ग्रामवासियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी। इस दौरान पार्टी के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ