Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

किसानों ने की मीटिंग, भूमि अधिग्रहण से पूर्व कहा कि हम सबकी मांगे हो पहले पूरी


वासुदेव यादव
अयोध्या। अयोध्या में भगवान राम की प्रतिमा स्थापित करने के लिए जमीन अधिग्रहण का फिर हुआ विरोध।माझा बरहटा निवासियों के समर्थन में उतरे पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पाण्डेय व कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सूर्यकांत पांडे।ग्रामीणों ने रेजिडेंट मजिस्ट्रेट को सौंपा जिलाधिकारी संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन।ज्ञापन में ग्रामीणों ने कब्जे की जमीन पर नाम दर्ज किए जाने की रखी है मांग।पूर्व मे राममूर्ति के लिए चिन्हित मीरापुर दोआबा में भी स्थानीय लोंगो ने किया था विरोध। लिया था न्यायालय का शरण।न्यायालय ने सहमति के बाद भूमि अधिग्रहण के लिए जिला प्रशासन को किया था निर्देशित।तकनीकी कारणों से बदली गई थी राममूर्ति के लिए चिन्हित हुई जमीन।अब माझा बरहटा में लगनी है भगवान राम की विशालकाय प्रतिमा।माझा बरहटा के निवासी ने भी लिया उच्च न्यायालय का शरण।उच्च न्यायालय ने स्थानीय प्रशासन को पारदर्शिता रखने के दिए निर्देश।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे