अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। हाईस्कूल तथा इंटरमीडियट सेकेंडरी हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षाएं निकट आ रही हैं छात्र-छात्राओं का मानसिक एकाग्रता सुदृढ़ बनाने के लिए सेन्ट जेवियर्स स्कूल में बच्चों की बौद्धिक छमता विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रों के विद्वान व विशेषज्ञों द्वारा काउंसिल व ब्याख्यान, विद्वान सन्त महत्माओं के साथ संत समागम, मेडिटेशन तथा ध्यान योग व संगीत कक्षाओं का आयोजन कराया जा रहा है जिससे बच्चे हर स्तर पर सुदृढ़ हो सकें ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 नितिन शर्मा ने बताया कि आज जनपद बलरामपुर के महान संत हनुमान गढ़ी के महन्त महेंद्र दास का पदार्पण आज विद्यालय परिसर में हुआ, जिनके सानिध्य में बच्चों ने अपने संकाओं का निवारण प्रभावी ढंग से किया। उन्होंने बताया कि महराज जी ने अपना आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं बच्चों को प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। आशीर्वाद प्राप्त किया विद्यालय में पदार्पण होने पर महाराज श्री महेंद्र दास का जोरदार स्वागत किया गया तथा स्मृति चिन्ह् व अंग वस्त्र भेंट कर विद्यालय परिवार तथा बच्चों के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ