प्रतापगढ | विकास खण्ड लक्ष्मणपुर अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीगंज अजगरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मणपुर, प्राथमिक विद्यालय पूरे नेवाजी तथा प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणपुर द्वितीय का मुख्य विकास अधिकारी अमित पाल ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्साधिकारी की तैनाती, क्षतिग्रस्त आवासीय परिसर को ठीक कराये जाने, चहारदीवारी बनवाये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी एवं ग्राम प्रधान को दिये गये। प्राथमिक विद्यालय पूरे नेवाजी के निरीक्षण में यह पाया गया कि पंजीकृत छात्र 86 के सापेक्ष छात्र की संख्या 46 मिली, पठ्न-पाठन का स्तर संतोषजनक नही पाया गया तथा विद्यालय में चहारदीवारी का निर्माण नही कराया गया है। प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणपुर द्वितीय के निरीक्षण में पंजीकृत 39 छात्रों के सापेक्ष 21 छात्र उपस्थित पाये गये। इस दौरान शिक्षा मित्र नारायन दत्त उपाध्याय शिक्षा मित्र अनुपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ