Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बीसीएम द्वारा आयोजित किया गया बृहद चिकित्सा शिविर


अखिलेश्वर तिवारी
शिविर में 450 से अधिक स्त्री पुरुष का किया गया मेडिकल चेकअप
बलरामपुर।।  जनपद बलरामपुर सहित पूरे भारत में चीनी उत्पादन में अपना स्थान हासिल कर चुकी बीसीएम ग्रुप के बलरामपुर इकाई द्वारा आज कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत सीएसआर फंड द्वारा बृहद चिकित्सा शिविर बलरामपुर देहात क्षेत्र के ग्राम सिरसिया में आयोजित किया गया । शिविर में लगभग 450 से अधिक महिला, पुरुष व बच्चों का मेडिकल परीक्षण किया गया । साथ ही रोगों से संबंधित दवा भी निशुल्क उपलब्ध कराई गई । निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ बलरामपुर चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष मधुकर मिश्र तथा उप जिला अधिकारी नरेंद्र नाथ यादव ने संयुक्त रूप से किया । 

                      जानकारी के अनुसार निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन गुरुवार को बलरामपुर चीनी मिल द्वारा सीएसआर फंड के अंतर्गत विकासखंड सदर के ग्राम सिरसिया में किया गया । शिविर का उद्घाटन करने के उपरांत उप जिला अधिकारी नरेंद्र नाथ यादव ने मिल द्वारा सामाजिक क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की सराहना की । उन्होंने कहा कि बलरामपुर चीनी मिल सामाजिक क्षेत्र में समय-समय पर जो जनहित के कार्य कर रही है वह निसंदेह सराहनीय है । मिल के अधिशासी अध्यक्ष मधुकर मिश्र ने उप जिला अधिकारी सहित तमाम आए हुए लोगों का आभार जताते हुए कहा कि बलरामपुर चीनी मिल क्षेत्र के तमाम जनता व किसानों के हित के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है । समय समय पर मिल द्वारा सामाजिक कार्य भी किए जाते हैं । उन्हीं के अंतर्गत आज वृहद स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लखनऊ के अपोलो मेडिकल हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा हड्डी, शुगर, रक्तचाप, आंख तथा स्त्री रोगों से संबंधित चेकअप किए  जाएंगे । कार्यक्रम का समापन करते हुए बलरामपुर चीनी मिल के महाप्रबंधक विधि एवं कार्मिक राजीव अग्रवाल ने बताया की शिविर के दौरान 450 से अधिक लोगों का मेडिकल परीक्षण किया गया और संबंधित रोगों के लिए मुफ्त में दवा भी उपलब्ध कराई गई । उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सभी को निशुल्क परामर्श के साथ-साथ उन्हें रोगों से मुक्ति के लिए टिप्स भी दिए गए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे