अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज में स्थापित एनसीसी 51 वीं यू पी बटालियन के तत्वावधान में ग्रुप मुख्यालय अंतर्गत आने वाले यूनिट के केडेटों के श्रावस्ती जिले के चौधरी राम बुध इंटर कॉलेज में चल रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन केडेटों को शस्त्र प्रशिक्षण के साथ साथ उनका बौद्धिक कौशल बढ़ाने पर जोर दिया गया।
जानकारी के अनुसार श्रावस्ती के चौधरी राम बुद्ध इंटर कॉलेज में चल रहे 10 दिवसीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन केडेटों को एन सी सी के विभिन्न आयामों से परिचित कराया गया। 51 बटालियन के कमांडिंग ऑफीसर कर्नल विकास गोस्वामी व एडम ऑफीसर लेफ्टिनेंट कर्नल विनीत द्विवेदी के निर्देशन में लगभग 500 केडेटों का प्रशिक्षण चल रहा है। सूबेदार मेजर संतोष कुमार, सूबेदार कुलवीर सिंह आदि ने केडेटों के अलग अलग ग्रुप को साहसिक प्रशिक्षण के अंतर्गत नौकायन, ड्रिल व थल सेना कैम्प प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर सभी ए एन ओ व सी टी ओ सहित तमाम लोग मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ