अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों की बैठक अटल भवन तुलसीपार्क में जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में बूथ स्तर तक नागरिक संशोधन 2019 के बारे में विपक्षी दलों द्वारा भ्रामक प्रचार को दूर करने के लिए जन जागरण अभियान के तैयारी हेतु चर्चा हुई।
जानकारी के अनुसार भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री संगठन प्रदुम्न जी ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि नागरिक संशोधन कानून के संदर्भ में बूथ स्तर पर विषय रखना है इसके लिए कार्यकर्ताओं से बैठक में विषय रखने के लिए कहा कार्यकर्ताओं ने विस्तार से चर्चा किया । श्री प्रदुम्न ने कहा कहा कि घरों में जाकर पहले उनसे विषय के बारे में जानकारी करना है फिर उन्हें जानकारी देकर टोल फ्री नंबर 8866288662 पर मिस कॉल करना है और पत्रक भी भरवाना है। 2019 नागरिक संशोधन कानून शरणार्थियों को नागरिकता देना और एनआरसी घुसपैठियों से संबंधित है। हम शरणार्थियों को नागरिकता देंगे लेकिन घुसपैठियों को आने नहीं देगे । मोदी जी सरकार बनी तो उन्होंने कहा था, कि यह सरकार गांव, गरीब, किसान, समाज के पिछड़ों का उत्थान करेगी, उसको पूरा करने का काम किया सारी व्यवस्था, योजनाएं, संकल्प के साथ लागू किया है। बरसों से लंबित ऐतिहासिक मामलों को निस्तारण किया । चाहे वह तीन तलाक हो, धारा 370 व राम मंदिर जैसे बड़े मामलों का बहुत आसानी से हल कर दिया। राजनीतिक पार्टियों को लगने लगा सारी चीजें हाथों से निकलता जा रहा है, जिसके लिए व्यापक अस्तर पर भ्रम व अराजकता फैलाना चाहते हैं। इन बातों को ध्यान में रखते हुए हम घर घर जाएंगे मोदी जी योजनाओं को बताते हुए घुसपैठियों और शरणाथियों के फर्क को भी अवगत कराएं। बैठक में राज्य मंत्री स्तर चंद्र राम चौधरी, निवर्तमान सांसद दद्दन मिश्रा, विधायक सदर पलटू राम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शक्लजि, लाध्यक्ष राकेश सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह गुड्डू, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ कुसुम चौहान, क्षेत्रीय अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ अनूप चंद गुप्ता, उपाध्याय रामकरण मिश्रा, विष्णु देव गुप्ता, जिला महामंत्री जगदंबा सोनकर,अजय सिंह पिकू,जिला मीडिया प्रभारी डी पी सिह बैैस, मंजू तिवारी, झूमा सिंह,आद्या सिंह पिंकी,अजय कृष्ण पांडे वरुण सिंह मोनू मौजूद रहे |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ