Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पंचायत उप निर्वाचन के मतदान हेतु पीठासीन अधिकारियों को डीएम ने दिया प्रशिक्षण


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ | अफीम कोठी के सभागार में ग्राम पंचायतों के प्रधानो तथा सदस्यों एवं क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों के रिक्त पदो के मतदान हेतु पीठासीन अधिकारियों के साथ डीएम मार्कंडेय शाही  ने बैठक करके आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जनपद में ग्राम प्रधान हेतु 09 पद, सदस्य ग्राम पंचायत हेतु 57 तथा 10 सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त पदो पर दिनांक 03 फरवरी 2020 को पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक मतदान किया जायेगा। जिलाधिकारी ने पीठासीन अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के कार्य को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करायेगें। ड्यिटी के दौरान जो भी दायित्व पीठासीन अधिकारियों को सौपे गये है उसका अक्षरशः अनुपालन करेगें। उप निर्वाचन में के दौरान अधिकारी एवं कर्मचारी अपने क्षेत्र की गहनता से निगरानी रखे। मतदान प्रशिक्षण में अधिकारियों को मतदान के दायित्व एवं मतदान का कार्य, मतदान की संरचना, मतदान सामग्री प्राप्त करने व मतपेटी तैयार करने की जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने पीठासीन अधिकारी को निर्देशित किया कि उप निर्वाचन चुनाव में किसी भी प्रकार शिथिलता व लापरवाही नही होनी चाहिये। उन्होने कहा कि पीठासीन अधिकारी जो उपस्थित है उनके लिये बहुत ही सौभाग्य का दिन है यदि वे इस पंचायत उप निर्वाचन को सफलता पूर्वक अच्छे ढंग से सम्पादित कर लेगें तो आगे आने वाले चुनाव में उनको किसी भी कठिनाई का सामना नही करना पड़ेगा। बैठक में जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, उप निदेशक कृषि डा0 रघुराज सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे