शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । जिले के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र स्थित पृथ्वीगंज हवाई अड्डे पर चल रहे आदर्श क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने प्रतिभाग कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।अंतर्जनपदीय लेदर बाल आदर्श क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 32 टीमो ने प्रतिभाग किया जिसमें यादव नगर थाहीपुर व मकसूदे आलम की टीम के मध्य फाइनल मैच खेला गया। पहले खेलते हुए यादव नगर थाहीपुर की टीम ने 12 ओवरों के मैच में 8 विकेट पर जीत के लिए 104 रन का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करने उतरी मकसूदे आलम की टीम ने महज 10 ओवरों में ही 1 विकेट गंवा कर प्राप्त करते हुए विजयी रही। मुख्य अतिथि विधायक रानीगंज धीरज ओझा ने उप विजेता रही यादव नगर की टीम के कप्तान अरविंद यादव को प्रोत्साहन राशि रुपये पन्द्रह हजार रूपए व ट्रॉफी तथा विजेता टीम के मकसूद आलम को पुरस्कार के रूप में रुपये इक्तीस हजार रूपए व ट्रॉफी भेंट किया। मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज सीरीज का खिताब युवराज सिंह को प्रदान किया गया। इस मौके पर उपस्थित जनों को संबोधित करते क्षेत्रीय विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा कहा कि आज लोग खेल के क्षेत्र में जनपद, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन कर रहे। जिसको देखते हुए विधान सभा क्षेत्र के नजियापुर व कतरौली में स्टेडियम की स्थापना की जा रही है ताकि खेल के क्षेत्र में अभिरुचि में रखने वालों को अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया कराई जा सके ,क्योंकि सुविधाओ के अभाव में लोग प्रतिभा सम्पन्न होते हुए भी अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नही कर पाते। इतना ही नही अगले वर्ष इस क्रिकेट प्रतियोगिता को शहीदों की स्मृति में बड़े स्तर पर कराये जाने की घोषणा की। विधायक ने विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।इस दौरान जिला क्रीड़ाधिकारी के.पी.सिंह, प्रतिनिधि नीरज ओझा, अजय ओझा व शिवम ओझा, आदित्य शुक्ल, रविन्द्र सिंह प्रधान, संजय सिंह, अरुण पासवान, बालेन्द्र सिंह, दीपक सिंह, विनय कुमार, अरुण सिंह, गणेश मिश्र, लालू, सचिन सिंह, बट्टा उपाध्याय, गर्व सिंह, राकेश पाण्डेय, अमरेश मिश्र, सोनू पाण्डेय, अमित तिवारी, इत्यादि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ