Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आरपीएफ ने रेलवे टिकट साइट हैकर को दबोचा


सुनील उपाध्याय 
बस्ती यूपी। रेलवे की साइट हैकर तत्काल टिकट बना कर करोड़ो की कालाबाजारी करने वाले 25 हजार ईनामी हैकर को बस्ती पुलिस और आरपीएफ टीम ने अरेस्ट किया है, पकड़े गए हैकर के पास से एक फार्च्युनर गाड़ी, 6 लाख कैश, एक लैपटाप, एक मोबाइल पुलिस ने बरामद की है, पकड़ा गया हैकर शमशेर आलम जनपद गोंडा का रहने वाला है, पुरानी बस्ती पुलिस और आरपीएफ और स्वाट टीम ने पटेल चौक से अरेस्ट किया है, पकड़ा गया आरोपी आईआरसीटीसी की जारी की गई व्यक्तिगत आईडी के समानांनतर बड़ी संख्या में फर्जी आईडी तैयार कर एक ही समय में सैकड़ो टिकट बुक कर लेते थे, और उन टिकटों को रेल्वे यात्रियों को ब्लैक में दो से तीन गुना दाम पर बेचते थे, इस के अलावा अपने अवैध साफ्टवेयर को मासिक किराए पर एजेंटों को बेचते थे, एसपी हेमराज मीणा ने बताया की ये 3 से 4 हजार एजेंटों के माध्यम से तत्काल टिकट बुक करते थे, उन एजेंटों से महीने में साफ्टवेयर का किराय लिया जाता था, पकड़े गए आरोपी के 9 बैंक एकाउंट को चेक किया गया तो पता चला की 1 सितम्बर 2018 से लेकर अप्रैल 2019 तक 5.32 करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ है, उन पैसों से ये प्रापर्टी और गाड़ी खरीदता था, पकड़े गए आरोपी पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की जाएगी, इस के माध्यम से जो सम्पत्ती खरीदी गई है उस की जब्त किया जाएगा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे