मिथलेश शुक्ला (नीतू पंडित )
बभनान
बस्ती जनपद के पैकोलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरा पैकोलिया गांव निवासी झिन्कू सिंह पुत्र स्वर्गीय राम सागर सिंह ने छपिया पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि वह एक ट्रक व्यवसाई है। शनिवार की देर शाम 3:10 बजे बभनान आया था। अभी वह छपिया थाना क्षेत्र के करनपुर चौराहे पर स्थित कलावती सदन के पास पहुंचा था कि अचानक छपिया थाना क्षेत्र के ढढौवा मेहनिया गांव निवासी दीपक शुक्ला पुत्र अज्ञात ने गाली- गलौज करते हुए अवैध तमंचे से फायर झोंक दिया। तमंचा देख मैं ललित सिंह के घर में घुस गया। किसी तरह से जान बची। फायर करने वाले के साथ कुछ उसके साथी भी थे। जो मौका देख कर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर 112 नंबर सहित प्रभारी निरीक्षक छपिया अटल बिहारी ठाकुर पहुंच गए।
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक छपिया अटल बिहारी ठाकुर ने बताया कि पीड़ित द्वारा तहरीर दी गई है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है
बभनान
बस्ती जनपद के पैकोलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरा पैकोलिया गांव निवासी झिन्कू सिंह पुत्र स्वर्गीय राम सागर सिंह ने छपिया पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि वह एक ट्रक व्यवसाई है। शनिवार की देर शाम 3:10 बजे बभनान आया था। अभी वह छपिया थाना क्षेत्र के करनपुर चौराहे पर स्थित कलावती सदन के पास पहुंचा था कि अचानक छपिया थाना क्षेत्र के ढढौवा मेहनिया गांव निवासी दीपक शुक्ला पुत्र अज्ञात ने गाली- गलौज करते हुए अवैध तमंचे से फायर झोंक दिया। तमंचा देख मैं ललित सिंह के घर में घुस गया। किसी तरह से जान बची। फायर करने वाले के साथ कुछ उसके साथी भी थे। जो मौका देख कर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर 112 नंबर सहित प्रभारी निरीक्षक छपिया अटल बिहारी ठाकुर पहुंच गए।
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक छपिया अटल बिहारी ठाकुर ने बताया कि पीड़ित द्वारा तहरीर दी गई है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ