शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ | जिला दीवानी न्यायालय परिसर स्थित अधिवक्ता भवन के द्वितीय तल पर अधिवक्ता परिषद के उत्तर प्रदेश इकाई के प्रतापगढ़ की मासिक बैठक परिषद के अध्यक्ष महेश कुमार गुप्त की अध्यक्षता व महामंत्री मनोज सिंह के संचालन में संपन्न हुई | बैठक में जिला कार्यकारिणी में निष्क्रिय सदस्यों के स्थान पर नए सदस्यों को शामिल करते हुए उनके निर्वाहन हेतु दायित्व सौंपा गया साथ ही न्याय केंद्र प्रभारी के चयन पर चर्चा हुई जिनका चयन किया गया | इसी के साथ ही स्वाध्याय मंडल के तहसील लालगंज के प्रभारी के रूप में संतोष कुमार दुबे व अशोक कुमार मिश्रा, रानीगंज इकाई के स्वाध्याय मंडल प्रभारी दीनानाथ मिश्रा व राजा राम सरोज तथा पट्टी से आचार्य विष्णु दत्त तिवारी को दायित्व निर्वाहन की जिम्मेदारी दी गई | बैठक में न्याय प्रवाह के सदस्यों को बढ़ाए जाने की चर्चा हुई ,जिसमें सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से तय किया कि जनवरी माह तक कम से कम 50 सदस्य बनाए जाएंगे | बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता शिशिर शुक्ल ,दीनानाथ मिश्र, प्रदीप पांडे ,संतोष दुबे ,दीपक मिश्रा ,विजय शुक्ला ,बृजेश मिश्र, जयशंकर मिश्रा, शिवेश शुक्ल , किरण वाला सिंह ,अभिषेक शर्मा, उदित गिरी ,सतीश दुबे, अत्री पांडे ,प्रशांत गुप्ता ,पुष्पराज सिंह ,योगेश शर्मा ,दीपक श्रीवास्तव सहित आदि अधिवक्ता गण रहे |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ