डॉ ओपी भारती
वजीरगंज(गोंडा)।रामपुर टेंगरहा में शुक्रवार को पशु चिकित्सालय वजीरगंज द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन मनोज पांडेय ने गोपूजन व माल्यार्पण कर किया।
मेले में आयोजित पशुपालन गोष्ठी में डॉ नरेंद्र कुमार उपाध्याय व डॉ राम सागर मिश्र ने पशुपालकों को पशु प्रबंधन,हरे चारे के महत्व,टीकाकरण,ठंड से बचाव के उपाय,पशु प्रजनन,पशु धन बीमा आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।मेले में डॉ आर एस मिश्र,विनोद मिश्र,दिनेश निषाद,गोरखनाथ सरोज,विनोद पांडेय आदि की टीम द्वारा 426 पशुओं का इलाज व दवा वितरण किया गया।मेला आयोजन में ग्राम प्रधान बब्बू जायसवाल का विशेष योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ