अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सासंद गोण्डा कीर्तिवर्धन सिंह व सासंद श्रावस्ती राम शिरोमणि वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुये सांसद गोण्डा कीतिवर्धन सिंह ने अधिकरियो को निर्देश दिये कि क्रेन्द्र व प्रदेश सरकार दोनो का उद्देश्य है कि जनपद का अधिक से अधिक विकास हो। उन्होने अधिकारियो से अपेक्षा की कि वे अपने दायित्वो के प्रति गम्भीर हो। उन्होने कहा कि सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा गरीबो के कल्याण के लिये अनेको योजनाए चल रही है, जिनकी जानकारी गरीबो को दे, तथा उसका लाभ प्रभावी तरीके उन तक पहुचाऐ । उन्होने कहा कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि दोनो ही परिवार के अंग है। स्वस्थ्य मन से विकास कार्यो को तीव्रगति से कराने में सहयोग करे। जिससे जनपद में प्रदेश व देश के साथ ही भाईचारा और सौर्हाद के साथ राष्ट्रीय एकता अखण्डता में भी मजबूती आये। सांसद कीतिवर्धन सिंह ने कहा कि अधिकारी मीटिंग का एजेण्डा जनप्रतिनिधियो को कम से कम एक सप्ताह पुर्व मुहैया करा दे, ताकि वे भली भांति अध्ययन कर कार्यो के क्रियावयन में सहयोग कर सके। बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका का मिशन, एनआरएलएम, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, गा्रमीण ज्याति योजना,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, मिड डे मील स्कीम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सडक योजना पीएमजेएसवाई, राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना आदि पर चर्चा करते हुये कहा कि ये योजनाये सरकार की महत्वाकांक्षी व लाभपरक योजना है। सरकार व अधिकारियो की जनता के प्रति दोनो की जिम्मेदारी है। कि वे इन योजनाओ का लाभ अधिक से अधिक लोगो को दिलाये। सांसद ने अधिशसी अभियंता लोक निर्माण को निर्देश दिये कि जनपद की खराब सडको की मरम्मत व नयी सडको को जल्द से जल्द पूर्ण कराये। उन्होने ने कहा कि बिजली सबंधी कई क्षेत्रो मे समस्याये है। कही उपभोक्ता का बिल अधिक आ रहा है, या कही बिल जमा करने के बाद भी बिल बढकर आ रहा है। जिसके निस्तारण के लिये क्षेत्र में कैम्प लगाकर समस्याओ का निस्तारण करा दे। जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने कहा कि अधिकारियो को जनप्रतिनिधियो से विकास के कार्यो में राय मस्वरा ले लेना चाहिये तथा बैठक में जो भी निर्णय लिये उन्हे शीध्र ही पूरा कराकर जनप्रतिनिधियो को अवगत कराया जाये । उन्होने अधिकारियो से कहा कि जनपद के विकास के लिये परस्पर सकारात्मक संवाद भी कायम रखना चाहिये। उन्होने कहा कि जनपद में अधिक से अधिक विकास हो इसमें केन्द्र व प्रदेश सरकार पूरा सहयोग कर रही हैै। उन्होनेे कहा कि सभी अधिकारी फरियादियो की समस्याओ को सुने तथा उसका निराकरण भी समय से करे। बैठक में सदर विधायक पलटू राम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा, पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा, जिला विकास अधिकारी गिरीश चन्द्र पाठक, सीएमओ धनश्याम सिंह, डीएफओ रंजनी कान्त मित्तल, पीडी अनिल सिंह, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी मंजीत कुमार, जलनिगम मनोज कुमार सिंह, डीपीआरओ, ब्लाक प्रमुख के जनप्रतिनिधि व भाजपा नगर अध्यक्ष विजेन्द्र तिवारी, श्रावस्ती सांसद प्रतिनिधि सुनील कुमार चैधरी व अन्य अधिकारीगण व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ