बलरामपुर :जनपद बलरामपुर में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आवाहन पर कार्य बहिष्कार करते हुए लेखपालों का धरना प्रदर्शन आज आठवें दिन भी कलेक्ट्रेट गेट पर जारी रहा। प्रदेश सरकार द्वारा लेखपाल संघ द्वारा चलाए जा रहे हैं क्रमिक प्रदर्शन को अवैध घोषित कर दिया गया है । जिला प्रशासन ने भी लेखपाल संघ के अध्यक्ष व महामंत्री को निलंबित कर दिया है, इसके अलावा कार्यकारिणी के तमाम पदाधिकारियों को नोटिस देकर उन्हें कार्य पर लौटने की चेतावनी दी गई है। यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि कार्य पर वापस नहीं आए, तो सेवा भी समाप्त की जा सकती है । जिला प्रशासन द्वारा चेतावनी के बावजूद लेखपाल संघ अपनी मांगों पर हुआ है। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि किसी भी दशा में मांगों के पूरा होने तक अपने प्रदर्शन को समाप्त नहीं करेंगे । 13 दिसंबर से शुरू हुआ क्रमिक विरोध प्रदर्शन आगामी 26 दिसंबर तक जारी रहेगा । प्रदेश नेतृत्व ने निर्देशानुसार आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
लेखपाल संघ अध्यक्ष एवं महामंत्री के खिलाफ बड़ी कार्यवाई
दिसंबर 20, 2019
0
बलरामपुर :जनपद बलरामपुर में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आवाहन पर कार्य बहिष्कार करते हुए लेखपालों का धरना प्रदर्शन आज आठवें दिन भी कलेक्ट्रेट गेट पर जारी रहा। प्रदेश सरकार द्वारा लेखपाल संघ द्वारा चलाए जा रहे हैं क्रमिक प्रदर्शन को अवैध घोषित कर दिया गया है । जिला प्रशासन ने भी लेखपाल संघ के अध्यक्ष व महामंत्री को निलंबित कर दिया है, इसके अलावा कार्यकारिणी के तमाम पदाधिकारियों को नोटिस देकर उन्हें कार्य पर लौटने की चेतावनी दी गई है। यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि कार्य पर वापस नहीं आए, तो सेवा भी समाप्त की जा सकती है । जिला प्रशासन द्वारा चेतावनी के बावजूद लेखपाल संघ अपनी मांगों पर हुआ है। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि किसी भी दशा में मांगों के पूरा होने तक अपने प्रदर्शन को समाप्त नहीं करेंगे । 13 दिसंबर से शुरू हुआ क्रमिक विरोध प्रदर्शन आगामी 26 दिसंबर तक जारी रहेगा । प्रदेश नेतृत्व ने निर्देशानुसार आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
Tags
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ