कृष्ण मोहन
गोण्डा : शिक्षा विभाग और ग्राम प्रधान के लचर रुख से प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चली है | नौनिहाल पेड़ो के नीचे शिक्षा ग्रहण करने के लिए विवश है | मामले बेसिक शिक्षा अधिकारी जानकर भी अनजान बने है |मामला शिक्षा क्षेत्र नवाबगंज के हरदवा गाँव के प्राथमिक विद्यालय का निर्माण विभाग द्वारा वर्ष २०११ में सुरु किया गया | जो अब तक बनकर पूर्ण रूप से तैयार भी नहीं हुआ है और विद्यालय ढहने के कगार पर है |
वही वर्ष २००८ में बना उच्च माध्यमिक विद्यालय जीर्णशीर्ण अवस्था में पहुच गया जिसे ढहा दिया गया है |
मामले में ग्रामीण सुकई ने उच्च अधिकारियो सहित सीएम को लिखित शिकायत की है | दिए गए शिकायत में सुकई ने कहा है कि ग्राम सभा हरदवा में प्राइमरी पाठशाला बना हुआ है | जिसमे लगभग १५० से ज्यादा बच्चे पढ़ते है |स्कूल की दशा छप्पर से भी जर्जर है |वर्ष २०१० स्कूल निर्माण कार्य कराया गया था |लेकिन आज भी बच्चे पेड़ के नीचे बैठ कर शिक्षा ग्रहण करते है |बच्चो को पदों के निचे ही मिड डे मिल का भोजन भी कराया जाता है |जो बच्चो के हित में न्यायोचित नहीं है |शिकायतकर्ता ने मानक विहीन निर्माणाधीन विद्यालय की उच्च स्तरिये जांच कराये जाने की मांग है |
बीते ग्यारह वर्ष से विद्यालय का निर्माण हो रहा है जो अभी तक नहीं बन सका इस बावत बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह से पूछा गया तो उन्होंने भड़कते हुए कहा कि इससे पूर्व तैनात अधिकारी से कभी नहीं पूछा था ?
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ