सुनील उपाध्याय
बस्ती। पुरानी बस्ती थाना के हरिओम ढाबे पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक फार्च्यूनर गाड़ी बरामद की, गाड़ी को दिल्ली से चोरी कर कोलकाता बेचने ले जाया जा रहा था, पुलिस ने गाड़ी चालक से पूछताछ की तो मामला संदिग्ध लगा, गाड़ी को पुलिस ने चालक समेत थाने ले आई, पुलिस ने जब पूछताछ के बाद गाड़ी के पेपर की जांच की तो पता चला कि गाड़ी चोरी की है, इस के बाद गाड़ी चलाने वाले से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की युवक ने बताया कि ये गाड़ी दिल्ली से चोरी कर के कलकत्ता बेचने के लिए ले जा रहा था। युवक की जब तलाशी ली गई तो उस के पास से दो अन्य गाड़ियों के कूटरचित पेपर मिले, पकड़ा गया युवक सबलू संभल का रहने वाला है, इस के गैंग में एक अन्य युवक भी शामिल है जो लग्जरी गाड़ियों को दिल्ली, नोएडा से चोरी कर उस का कूटरचित पेपर तैयार करता था। उस के बाद उस को कोलकाता, सिलीगुड़ी में बेचते थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज का पकड़े गए। अंतर्राज्यीय लग्जरी गाड़ी चोर को जेल भेज दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ