Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जनपद में 50 लाख के ऊपर लागत की परियोजनाओं के कार्यो की डीएम ने की समीक्षा


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ | विकास भवन के सभागार में अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ डीएम मार्कण्डेय शाही ने जनपद में 50 लाख के ऊपर लागत की परियोजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विकास खण्ड लक्ष्मणपुर एवं मानधाता में कार्यदायी संस्था उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद द्वारा जो आवासीय एवं अनावासीय भवनों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है वह सन्तोषजनक नही है जिस पिर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि इसकी तकनीकी जांच करायी जाये एवं यदि कार्य गुणवत्तापूर्ण न पाया जाये तो सम्बन्धित ए0ई0 व जे0ई0 के खिलाफ कार्यवाही की जाये। समीक्षा बैठक में यह पाया गया कि कार्यदायी संस्था उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद द्वारा जो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कटैया नेवादा का निर्माण कार्य कराया जा रहा है उसकी प्रगति धीमी है जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। यू0पी0 जल निगम के निर्माण कार्यो की समीक्षा में अधिशासी अभियन्ता जल निगम ने बताया कि 05 परियोजनाओं का निर्माण कार्य होना था जिनमें से 04 का कार्य अनारम्भ है जिस पर जिलाधिकारी ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये अधिशासी अभियन्ता जल निगम घनश्याम द्विवेदी को नोटिश जारी करने के निर्देश दिये। नगर पंचायत कटरा मेंदनीगंज में जमातुल मदरसा से शीतला देवी मन्दिर से लखनऊ-वाराणसी मार्ग तक नाला निर्माण कार्य पूर्ण न होने और इस कार्य में आयी समस्या को सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा दूर करने पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था सी0एण्ड डी0एस0 यूनिट-10, उपजिलाधिकारी सदर एवं अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को नोटिश जारी करने के निर्देश दिये गये एवं सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी के वेतन को रोकने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनायी जा रही सड़कों के निर्माण कार्यो की समीक्षा व अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जो सड़के वर्षा के कारण खराब हो गयी है और जिन सड़कों पर वाहनों का आवागमन ज्यादा हो एवं जिन सड़कों पर भीड़-भाड़ ज्यादा रहता है एवं जो भी सड़के 2-3 से किमी0 तक सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से मेन रोड जुड़ती है उन पर भी सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द निर्माण/मरम्मत कराना सुनिश्चित करें।उन्होने समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन परियोजनाओं के निर्माण कार्य हेतु धनराशि शत् प्रतिशत प्राप्त हो गयी हो उन परियोजनाओं का कार्य निश्चित समय अवधि के अन्तर्गत कार्यदायी संस्थायें पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य पूर्ण हेतु कार्यदायी संस्थाओं को एक निश्चित समय सीमा निर्धारण कर दिया जाये जिसके अन्तर्गत वे कार्य को पूर्ण करायें। उन्होने कहा कि जिन परियोजनाओं में अब तक धनराशि की प्रथम किस्त प्राप्त हो चुकी है और स्थल पर किसी भी समस्या या विवाद के कारण कार्य प्रारम्भ नही हुआ है उस विभाग से सम्बन्धित अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि तहसील के उपजिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर उस कार्यस्थल पर जो भी विवाद व समस्या हो उसका तत्काल निराकरण कराकर कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें। उन्होने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि निर्माणाधीन परियोजनाओं के अन्तर्गत जो भी कार्य कराये जा रहे है उसके कार्य की गुणवत्ता व मानक की निगरानी वह समय-समय पर स्वयं करें व जांच टीम बनाकर भी उसकी गुणवत्ता की जांच करने के पश्चात् ही उनके भुगतान की प्रक्रिया सुनिश्चित करायें और जिन कार्यो को पूर्ण कराने में बजट की आवश्यकता हो उसके लिये तत्काल प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाये जिससे कि जो कार्य बजट के अभाव में बाधित है उस कार्य को समयबद्धता के साथ पूर्ण कराया जाये। उन्होने अधिकारियों को यह भी निर्देशित करते हुये कहा कि जब तक परियोजनाओं का कार्य पूर्ण न हो उसका लोकार्पण कदापि न किया जाये एवं उसको हैण्ड ओवर भी न किया जाये।बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे