शिविर में 135 मरीजों के जांचे के स्वास्थ्य
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ | ब्रह्मदेव समाज के तत्वावधान में जनपद के कुंडा इलाके स्थित सभागंज चौराहे पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया |उक्त चिकित्सा शिविर में मरीजों की भीड उमड़ी रही | इस दौरान लगभग 135 मरीजो के स्वास्थ्य का परीक्षण करते हुए सभी को निःशुल्क दवाये वितरित की गयी | शिविर में 70 मरीज गठिया ,40 मरीज शुगर और 25 मरीज ब्लड प्रेशर के देखे गये । इस अवसर पर पंडित डॉ दिनेश मिश्र (डॉ दानिश) के साथ डॉ अरविंद पाल डॉ मुख्तार देवेश मिश्र रमेश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। संचालक डॉ दानिश ने मरीजो से खान पान में सुधार करते हुए व्यायाम करने की सलाह दी जिससे आने वाले समय मे इन घातक बीमारियों से बचा जा सके। डॉ दानिश ने कहा कि ब्रह्मदेव समाज का उद्देश्य गरीब असहाय की मदद कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है | समाज के लोगों की मदद के लिए संगठन सदैव तत्पर है |उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम अनवरत जारी रहेगा | डॉ• दानिश ने कहा कि समाज को शिक्षा , चिकित्सा जैसी मूलभूत आवश्यकताएं की जरूरत पड़ती है ,जिसके लिए संगठन सदैव मिशन के प्रति पूर्ण निष्ठा भाव के साथ कार्य कर रहा है ,जिससे समाज के गरीब शोषित व वंचित लोगो को लाभ मिल सके। उन्होने ब्लड प्रेशर ,डाईबिटीज का ईलाज करते हुए कहा कि अस्वच्छता जनित बीमारियाँ, उपचार से बेहतर है। यदि हम ठीक से भोजन करें और अपनी, अपने घर की, अपने मोहल्ले की और अपने गाँव की सफाई का उचित ध्यान रखें तो बहुत से रोगों से बचा जा सकता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ