प्रतापगढ़ | मांधाता विकासखंड के अंतर्गत दांडी गांव में स्थित संस्कार एजुकेशनल एकेडमी में पर्यावरण सेना द्वारा जलवायु परिवर्तन जागरूकता अभियान के अंतर्गत पर्यावरण जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पर्यावरण सेना प्रमुख ग्रीनमैन अजय क्रांतिकारी ने कहा कि बिगड़ते पर्यावरण से धरती पर जीवन संकट में हो गया है। जीवनशैली में अप्रत्याशित बदलाव से ग्लोबल वार्मिंग एवं जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याएं धरती पर जीवन के लिए संकट हैं। हम सब को चाहिए कि धरती को हरा-भरा बनाएं, कार्बन उत्सर्जन को रोकें जिससे धरती पर जीवन बचा रहे।उन्होंने सभी लोगों को हरित जन्मदिन मनाते हुए पौधरोपण के साथ वृक्षों के संरक्षण, जल संचयन एवं प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने हेतु प्रेरित किया। अजय क्रांतिकारी ने विद्यार्थियों को फोर आर के सिद्धांत पर पॉलिथीन को रिफ्यूज़ करना, रिड्यूज करना, रियूज करना और रिसाइकिल करना आदि सिद्धांतों पर जागरूक किया। कालेज के प्रबंधक दिवाकर पांडेय ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पर्यावरण सेना द्वारा जारी हरित मुहिम का समाज में सीधा असर दिख रहा है।अब लोग पर्यावरण संरक्षण को लेकर सजग हो रहे हैं और एक दूसरे को भी इसके प्रति प्रेरित कर रहे हैं।
इस मौके पर अनुराग मिश्रा सीमा देवी सुशील कुमार नमन कुमार तिवारी रमेश कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ