शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । ब्रह्मदेव समाज की ओर से उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा परीक्षा मे ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट पद पर चयनित चिलबिला निवासी अनुराग तिवारी को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष पं. सत्येन्द्र नारायण तिवारी ने कहा कि कठिन परिश्रम व कुशल मार्गदर्शन प्राप्त कर कोई भी युवा सफलता को प्राप्त कर सकता है। बशर्ते मनुष्य में लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगन होना चाहिए। इस मौके पर वाराणसी के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट आशुतोष तिवारी ने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्रो में भी प्रतिभाआं की कमी नहीं है किन्तु मार्गदर्शन का अभाव है। ऐसे में संगठन के द्वारा कार्यशाला के माध्यम से प्रारम्भ से ही छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में तत्पर रहने के लिए जागरूक करना चाहिए।इस दौरान रामदेव तिवारी, रामराज तिवारी, कृष्ण कुमार पांडेय, राम उजागिर मिश्र, रामवंश उपाध्याय, धरणीधर तिवारी, श्याम शंकर द्विवेदी, दुर्गेश मिश्र, जय प्रकाश मिश्र आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ