गोण्डा:अज्ञात बाइक चालक ने प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य के बाइक को जोरदार टक्कर मार देने से गम्भीर रुप घायल हो गये।जिनका इलाज लखनऊ में जारी है।मामले पुलिस अज्ञात के विरुद्व विभिन्न धारा में मामला दर्ज किया है।
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधी नगर निवासी आदर्श गिरि पुत्र राम प्रकाश गिरि पुलिस को दिये तहरीर में कहा है कि वादी के बुआ के लड़के आलोक कुमार भारती पुत्र राज कुमार भारती मोहल्ला शास्त्री नगर के है।जो सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में स्थित कम्पोजिट विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद नियुक्ति है और बीते 02तारीख विद्यालय कार्य से झिलाही बाजार बैंक से वापस लौटते समय ब्रह्ना स्थान तिराहे पर अज्ञात बाइक चालक द्वारा प्रधानाचार्य की बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया गया ।जिससे गम्भीर रुप से घायल हो जाने से बेहोश हो कर गिर गये।राहगीरो ने उक्त विद्यालय के शिक्षक प्रमोद कुमार मौर्या को दिया।शिक्षक घटना स्थल पर पहुंच कर घायल को सीएचसी लाये।जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जिला अस्पताल वालो ने भी गम्भीर दशा में लखनऊ रेफर कर दिया।जहां प्रधानाचार्य जीवन से सघर्ष कर रहे है।वही प्रभारी निरीक्षक मनीष जाट ने बताया कि अज्ञात के विरुद्व विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ