अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। गुरूवार को जिले में गैसड़ी ब्लाक से विरांगना सखी सहेलियों के प्रशिक्षण की शुरूआत हुई। ब्लाक के 8 सेक्टरों में 28 बैच के माध्यम से 228 सखी सहेलियों के प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया। सीडीपीओ गैसड़ी गरिमा श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशिक्षण के पहले दिन मदरहवा, महुआ, गैसड़ी, चैकिया, सोनपुर, जैतापुर, लक्ष्मीनगर व बखरकोटवा सेक्टरों में तीन दिवसीय प्रशिक्षण के पहले दिन सखी सहेलियों को किशोरी स्वास्थ्य और किचन गार्डनिंग के बारे में बताया गया। मुख्य सेविकाओं ने प्रशिक्षण के दौरान उन्हे साफ सफाई, वातावरण स्वच्छता, डायरिया, स्वच्छ जल व माहवरी प्रबंधन, किशोरियों में खून की कमीं, हीमोग्लोबिन जांच, एनीमिया की रोकथाम, आईएफए गोलियों का सेवन, किशोरी हेल्थ कार्ड भरना व योगाभ्यास कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान किशोरियों को सेनेटरी पैड का भी वितरण किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ