राजकुमार शर्मा
बहराइच :-भारत-नेपाल सीमा पर सांड, बैल,भैसो व बकरो की तस्करी बड़े पैमाने पर ट्रको व अन्य चार पहिया वाहनो से तथा पैदल मवेशी भारतीय क्षेत्रो से नेपाल पहुंचाये जा रहे है। फिर नेपाल से बांग्लादेश व चीन आदि देशो को भेजे जा रहे है।
सूत्र बताते है कि इस समय भारतीय क्षेत्रो से पशु तस्कर छुट्टा मवेशी भी नेपाल ले जाते है। नेपाल से इन्हे नेपाल के पूर्वी जिलो से होते हुए बांग्लादेश आदि देशो मे भेजा जाता है। इसी क्रम मे आज सुबह 11 बजे रूपईडीहा से सटे नेपालगंज कस्टम कार्यालय के सामने एक ट्रक पर लदे सांड व बैलो की बरामद होने की सूचना पत्रकारो को मिली। वहा पहुने पर देखा गया कि ट्रक नम्बर लू 01ख 9529 मे मवेशी ट्रक मे खड़े है सभी को एक दूसरे को रस्सियो से बाध कर खड़ा किया गया है। मवेशी पैर तो दूर अपना मुंह तक नही हिला पा रहे थे।
वहा ट्रक पर न तो चालक था न खलासी। मवेशी प्यास के मरे जीभ बाहर निकालकर चाट रहे थे। यह क्रूरतम दृश्य देखकर सभी दग्ग रह गए। नेपालगंज कस्टम कार्यालय के आसपास खड़े लोगो से पूछने पर बताया कि कोहलपुर जिला बांके (नेपाल) मे कुछ नेपाली युवको ने इस ट्रक को आज लगभग 11 बजे घेरकर पकड़ लिया व इसे नेपालगंज कस्टम कार्यालय पर आवश्यक कार्रवाई हेतु ले आये। ट्रक पकड़े वाले युवको को आसपास खोजने पर युवक भी नही मिले। जानकार सूत्रो ने यह भी बताया कि ये मांसल मवेशी बहराइच जिले के विभिन्न गांवो से लाकर इन्हे नेपाल के बांके व बर्दिया जिलो के पश्चिमी सीमावर्ती भारतीय वन क्षेत्र रूपईडीहा रेंज व चकिया रेंज से नेपाल मे प्रवेश करा दिया जाता है। भारतीय सीमा क्षेत्र से सटे नेपाली गांव मे मवेशियो को तस्कर ट्रके खड़ी कर इन्हे लाद देते है। वहा से ये बांके जिले के कोहलपुर चौराहे पर लाये जाते है। फिर इन्हे बांग्लादेश व चीन आदि देशो के लिए नेपाल के पूर्वी जिलो मे भेजा जा रहा है। वर्तमान समय मे भारतीय क्षेत्रो से छुट्टा मवेशी पकड़कर नेपाल भेजा जा रहा है। इस तस्करी मे कुछ सम्बन्धित अधिकारी भी लिप्त बताते जा रहे है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ