Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष आनंद स्वरूप का मसकनवा में हुआ जोरदार स्वागत


दुर्गा सिंह पटेल 
मसकनवा गोंडा।समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष आनंद स्वरूप उर्फ पप्पू यादव का रविवार को मसकनवा में जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत गडरही से प्रारंभ होकर मसकनवा, छपिया,माडा, परसा, संगवा, बगदर,घारीघाट,खोडारे से होकर कुकनगर ग्रन्ट में समाप्त हुआ। नवगात जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं। इसलिए कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरि है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री संजय विद्यार्थी ने कहा कि देश में साम्प्रदायिक और पूंजीवादी ताकतों ने धर्म की आड़ में पिछड़े, दलितों व अल्पसंख्यकों को उनके संवैधानिक अधिकारों को समाप्त करने का काम कर रही है। आरक्षण, बेरोजगारी, मंहगाई, किसानों की दुर्दशा, किसानों, मजदूरों द्वारा की जा रही आत्महत्याओं पर सरकार की कोई चिन्ता नहीं है। गरीबों, पिछड़ों, दलितों के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति समाप्त की जा रही है। छात्रों की फीस दोगुना बढ़ा दी गई है।
इस मौके पर पूर्व प्रधान शंकर यादव,प्रधान प्रत्याशी मुलायम यादव,जमुना वर्मा,मकबूल,हेमू सिंह,
जितेन्द्र यादव,अजय यादव,पिंटू चौहान,अवधेश वर्मा,शिवकुमार यादव,डॉ0शहजाद,ईश्वरदीन यादव,अर्जुन यादव,विजय यादव,अमर यादव,विकास यादव, बब्लू सोनी,लालजी यादव,आदि कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे