शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ | ग्राम्य विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान अफीम कोठी के सभागार में मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीराम यादव की अध्यक्षता में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। आयोजित पेंशनर दिवस में उपस्थित सेवानिवृत्त कर्मचारियों/पेंशनरों व अन्य के द्वारा भिन्न-भिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 17 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिनके निस्तारण के सम्बन्ध में अध्यक्ष द्वारा त्वरित प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेशनर्स एसोसिएशन उ0प्र0 शाखा प्रतापगढ़ के मंत्री श्याम शंकर दूबे एवं अध्यक्ष मनोकानिका उपाध्याय के द्वारा संयुक्त हस्ताक्षर से विभिन्न मांगों से सम्बन्धित सूबे के मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन दिया गया। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उ0प्र0 शाखा प्रतापगढ़ के अध्यक्ष मनोकानिका उपाध्याय व अध्यक्ष मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु के 8 पेंशनरों को शाल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी दीपक बाबू, वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा अजीत कुमार सिन्हा, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा रमेश सिंह एवं विभिन्न विभागों के कार्यालयाध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि तथा सेवानिवृत्त कर्मचारी-गण एवं वयोवृद्ध पेंशनर्स उपस्थित हुये।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ