अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर में पड़ रही भीषण कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने निर्देश दिया है कि, जनपद के समस्त शासकीय, अर्ध शासकीय तथा मान्यता प्राप्त अशासकीय शैक्षणिक संस्थान परिषदीय विद्यालय, उच्चतर माध्यमिक, इंटरमीडिएट कालेज, महाविद्यालय मदरसा बोर्ड से संचालित मदरसा संस्कृत विद्यालय सीबीएसई बोर्ड के समस्त विद्यालय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सहित अन्य सभी प्रकार के विद्यालय आगामी 1 जनवरी 2020 तक बंद रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार कनौजिया ने बताया कि जिन परिषदीय विद्यालयों में अभी तक स्वेटर वितरण नहीं किए गए हैं, उन विद्यालयों को 28 दिसंबर को स्वेटर वितरण के लिए खोला जाएगा तथा स्वेटर वितरण के उपरांत विद्यालय 1 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए जाएंगे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ