दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा गोंडा।बढ़ रही ठंडी के मद्देनजर आर पी इंटर कॉलेज मनकापुर के प्रबंधक पूर्व कृषि मंत्री राजा आनंद सिंह के विशेष निर्देश पर विद्यालय के गरीब छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरित किया गया।स्वेटर पहन कर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ संतोष कुमार सिंह और वरिष्ठ शिक्षक लल्लू सिंह ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरित किया।उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ रही सर्दी के मद्देनजर विद्यालय के प्रबंध के निर्देश पर गरीब व जरूरत मंद बच्चों व बच्चियों को स्वेटर वितरित किया गया है।
स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से झूम उठे।
विद्यालय के गरीबी छात्र छात्राओं जय प्रकाश, रंजीत, आशुतोष, विकास, सोनू, राज शर्मा, आकाश, सुमित, अजय, सूर्य भान, करन, विशाल, रंजना, मनीषा, वंदना, काजल, रेनू, पूजा, अंकिता, प्रतिभा, शिवांनी, सलोनी, मीरा, आयुषी, चांदनी, रूपाली प्रियंका अंशू अंजलि गंगोत्री, सहित सैकड़ों बच्चों को जब स्वेटर मिला तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने बताया कि स्कूल की तरफ से निशुल्क में स्वेटर पा कर बहुत अच्छा लगा रहा है।बच्चों ने तुरंत पहन लिया। कहा थैंक्स अंकल।कुलदीप उपाध्याय, लल्लू सिंह,सुधांशु गुप्त, श्रवण सिंह, बृजराज श्रीमाली,अनिल कुमार, शशि कपूर सिंह, श्रवण गुप्त , वी पी सिंह, अरूण सिंह, के के सिंह, उर्मिला प्रजापति, नम्रता त्रिपाठी, सारिका, भोला सिंह, एल बी वर्मा,अम्बिका वर्मा, बेनी दत्त पाडेय, विवेक पाडेय, विजय गिरी, सहित अनेक लोग रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ