शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ | कड़ाके की ठण्ड के दृष्टिगत जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने आज शिवा ग्रामोद्योग वृद्धा आश्रम निकट चिलबिला महुली मण्डी में निवास करे रहे वृद्धजनों को ऊनी जैकेट, इनर, मोजा, ऊनी टोपी का वितरण किया। जिलाधिकारी ने वितरण के दौरान वृद्धजनों से उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में और वृद्धा आश्रम उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के सम्बन्ध जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि वे मुख्य चिकित्साधिकारी से समन्वय स्थापित कर वृद्धाश्रम में निवास कर रहे वृद्धजनों के स्वास्थ्य का परीक्षण करायें और जो भी दवाओं की आवश्यकता हो उन्हे उपलब्ध करायें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ