शिवेश
प्रतापगढ़ | विश्वमंगल परिवार के तत्वाधान में नगर के किशोरी सदन में बुधवार से शुरू हो रही श्री राम कथा के एक दिन पूर्व शहर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई | कलश यात्रा में भारी संख्या में महिलाएं पुरुष एवं बच्चों ने सिर पर आस्था का कलश लेकर श्रीराम का जयकार किया | 25.दिसम्बर से शुरू हो रही सात दिवसीय श्री राम कथा को वृंदावन से पधारी कथा व्यास परम पूज्य देवी माहेश्वरी श्री जी के मुखारविंदों से श्रीराम के गुणों का बखान होगा | विश्वमंगल परिवार के सदस्यों ने बताया कि श्री राम कथा जनमानस के जागरण के लिए सामूहिक रूप से आयोजित की जा रही है | यह कथा मुख्य रूप से गौशाला के विकास एवं सरस्वती शिशु मंदिर के लिए संकल्पित है | आयोजन समिति के सदस्य डॉ • पीयूष कांत शर्मा एवं प्रतिष्ठित व्यवसाई संजीव आहूजा ने बताया कि लोगों में आपसी सद्भाव नैतिकता के विचार को बढ़ावा देने के लिए प्रभु श्री राम की कथा का आयोजन किया गया है जो प्रतिदिन अपराहन दो बजे से पॉच बजे तक चलेगी | 25 दिसंबर से सात दिवसीय श्री राम कथा में सत्संग की महिमा ,गुरु चरित्र एवं शिव महिमा ,शिव पार्वती शिव विवाह ,श्री राम जन्म ,श्री राम जानकी विवाह व बनवास एवं केवट प्रसंग तथा राज्याभिषेक सहित श्रीराम के विभिन्न चरित्रों का वर्णन किया जाएगा | श्री राम कथा का एक जनवरी को सामूहिक पूर्णाहुति होगी | कलश यात्रा के दौरान डॉ• पीयूष कान्त शर्मा ,संजीव आहूजा ,रतन जैन, दिनेश सिंह, विजय शुक्ला, अश्वनी सोनी, शुभम मिश्रा ,श्याम बाबू खंडेलवाल श्रीमती पूनम गुप्ता डॉक्टर बृजभान सिंह , मयंक चतुर्वेदी पूनम केसरवानी , श्रद्धा केसरवानी ,पूनम आहूजा, कंचन सिंह ,सुनीता खंडेलवाल , रेखा खंडेलवाल, मालनी केसरवानी ,पारुल केसरवानी ,पुष्पा केसरवानी , श्रद्धा सिंह , मोनिका खंडेलवाल सहित तमाम लोग शामिल रहे |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ