वीडियो
अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर :जिला मुख्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जयंती अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । अटल बिहारी बाजपेई ने अपने राजनैतिक करियर की शुरुआत बलरामपुर से ही की थी । उनका बलरामपुर जिले से काफी गहरा लगाव था । शायद यही कारण है कि यहां के लोग अटल जी को भूल नहीं पा रहे हैं । आज उनके जयंती के अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा कई संगठनों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला मुख्यालय के फरियाद फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
जिला मुख्यालय के स्वयंसेवी संस्था फरियाद फाउंडेशन ने आज स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जयंती अवसर पर ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया । रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसका शुभारंभ सदर विधायक द्वारा किया गया ।सदर विधायक पलटू राम ने फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए रक्तदान करने वाले सदस्यों को बधाई दी । फाउंडेशन के संयोजक अख्तर रसूल ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर तथा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता रहा है । आज रक्तदान शिविर का आयोजन झारखंडी मंदिर गेट पर किया गया जिसमें 26 युवाओं द्वारा रक्तदान किया गया । कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर तारिक अफजल सिद्दीकी व डॉ प्रमोद श्रीवास्तव सहित कई चिकित्सक तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ