Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:प्रगति के क्षेत्र मे ईमानदारी तथा पारदर्शिता ही सबसे बडी पूंजी:राजा भइया


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़। देश की सामाजिक और प्रगति के लिए उद्यम के क्षेत्र मे ईमानदारी व पारदर्शिता समय की सबसे बडी जरूरत है। किसी भी क्षेत्र मे प्रगति के लिए हमें राष्ट्रहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अपने कर्तव्य के प्रति सदैव जागरूक बने रहना चाहिए। उक्त उदगार प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया ने सोमवार को जनपद के राजापुर बाजार मे नव प्रतिष्ठान अपना पेट्रोल पम्प की जनता को समारोहपूर्वक सौगात देते हुए यहां आयोजित जनसभा मे बतौर मुख्यअतिथि व्यक्त किये। राजाभइया ने कहा कि बाबागंज क्षेत्र को विकास के क्षेत्र मे आत्म निर्भरता प्रदान किये जाने के लिए सदैव व्यापारिक क्षेत्र केा मजबूती से संरक्षित रखा जायेगा। उन्होने उद्यमियों से कहा कि वह अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाये रखने के लिए जनता की सेवाओ मे पारदर्शिता व गुणवत्ता को प्राथमिकता दें। राजा भइया ने कहा कि कुण्डा तथा बाबागंज क्षेत्र की जनता को सुलभ एवं त्वरित सेवा तथा न्याय एवं अवसर की समानता उनकी प्राथमिकता है। उन्होनें देश के मौजूदा हालात पर चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रहित सदैव सर्वोच्च रहना चाहिए तथा कोई भी विरोध अहिंसा के साथ लोकतंत्र की गरिमा के तहत ही प्रदर्शित होना चाहिये। समारोह को संबोधित करते हुए बाबागंज विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष विनोद सरोज, पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर यादव, डा. कैलाशनाथ ओझा, रूरल बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल, ब्लाक प्रमुख पंकज सिंह, प्रमुख अनुभव यादव, ने भी संबोधित करते हुए सेवा के क्षेत्र मे पारदर्शिता व गुणवत्ता पर जोर दिया। अध्यक्षता पं. जनार्दन प्रसाद तिवारी व संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता हनुमान प्रसाद पाण्डेय ने किया। आयोजन समिति की ओर से प्रधान जनार्दन प्रसाद तिवारी तथा संयोजक अरविंद त्रिपाठी पंकज ने राजा भइया को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। सह संयोजक आलोक त्रिपाठी ने स्वागत भाषण तथा आनंद त्रिपाठी ने अतिथियो के प्रति आभार जताया। वहीं जनसभा मे उमड़ी भारी भीड़ भी राजा भइया के स्वागत को लेकर उत्साहित दिखी। लोगों ने कार्यक्रम स्थल पर राजा भइया की आगवानी करते हुए उन्हें फूल व मालाओं से लाद दिया। कार्यक्रम मे लोकगायक लहरी के सांस्कृतिक दल ने विकास गीतो से समा बांधी। इस मौके पर आदित्य त्रिपाठी, क्षीरसागर, जिपंस प्रदीप शुक्ला, प्रधान राजू तिवारी, प्रधान सत्येंद्र तिवारी, कुलदीप पटेल, रमेश तिवारी, सज्जन मिश्र, राहुल सिंह, आईपी मिश्र, महेश शुक्ल आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे