Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पत्रकारों के मान सम्मान पर आँच नहीं आने दूंगा : जान मोहम्मद


 प्रतापगढ़ प्रेस क्लब का चुनाव संपन्न, जान मोहम्मद अध्यक्ष मनीष बने महामंत्री व धीरेंद्र उपाध्यक्ष
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ । नगर स्थित  जिला पंचायत  के सभागार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुआ प्रतापगढ़ प्रेस क्लब का चुनाव । संपन्न हुए उक्त चुनाव में अध्यक्ष पद पर जान मोहम्मद ने जीत दर्ज करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अजीत सिंह को 46 मतों से पराजित किया । जान मोहम्मद को कुल मिले 122 और अजीत सिंह को 76 मत पर ही संतोष करना पड़ा।
इसी तरह महामंत्री पद पर मनीष ओझा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अरविंद शुक्ला को 51 मतों से पराजित कर जीत हासिल किया ।मनीष को कुल मिले 99 और अरविंद को 51 मत पर ही संतोष करना पड़ा ।इसी क्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु चंदन सिंह ने 155 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एमके श्रीवास्तव को पराजित किया । इसी तरह  उपाध्यक्ष पद पर  धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू भाई ने  कुल  81 मत पाकर  अपने और प्रतिद्वंदी सुलभ श्रीवास्तव  को  पराजित किया ,वहीं तीसरे स्थान पर  जोवाद अली  रहे । इसी तरह संगठन मंत्री पद पर सौरभ शर्मा व कोषाध्यक्ष पद पर आशुतोष खरे, प्रकाशन मंत्री पर बबलू राय ने जीत हासिल किया। प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के संपन्न हुए चुनाव में चुनाव प्रभारी दिनेश सिंह ,हरीश सैनी ,उप चुनाव प्रभारी नीरज श्रीवास्तव ,रोहित सिंह ,चुनाव सहायक अधिकारी अखिल नारायण सिंह ,जयंती प्रसाद मिश्र सहित आदि क्लब के पदाधिकारी व सदस्य तथा संरक्षक मंडल के लोग मौजूद रहे । जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थन में उनके समर्थक खुशी से झूम उठे और एकजुट होकर पत्रकारों ने क्लब के पदाधिकारियों संग को फूल मालाओं से लाद दिया ।इस दौरान विजई हुए पत्रकारों ने एकजुट होकर जिला पंचायत परिसर के अंदर स्थित भगवान शिव भोलेनाथ का दर्शन पूजन किया और एक दूसरे को बधाइयां दी । अध्यक्ष पद निर्वाचित जान मोहम्मद ने कहा कि हमें सदैव पत्रकारों के हितों को लेकर संघर्ष किया है और भविष्य में भी संघर्ष करते रहेंगे ।पत्रकारों के सम्मान पर किसी प्रकार की आंच नहीं आने देंगे उन्होंने पत्रकारों से अपनी पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि सत्य के मार्ग पर चलते हुए पत्रकारों के हितों को लेकर मेरा संघर्ष जारी रहेगा पत्रकारों के मान सम्मान व सुरक्षा को लेकर शपथ ग्रहण के उपरांत शीघ्र ही पत्रकार सुरक्षा एक्ट कानून लागू करने की मांग सरकार से की जाएगी |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे