Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

धार्मिक एंव सांस्कृतिक धरोहर को संजोने के लिए सरकार ने खोल रखा है खजाना :डिप्टी सीएम



 वाराही महोत्सव का हुआ भव्य  आगाज ,डिप्टी सीएम ने किया उद्घाटन

( एस.के .शुक्ला )
प्रतापगढ | माँ वाराही धाम धार्मिक आध्यात्मिक आस्था का केंद्र तो है ही साथ ही ये 51 शक्तिपीठों में से एक है ,किंतु पूर्ववर्ती सरकारों एवं जन प्रतिनिधियों के उपेक्षात्मक रवैये का शिकार रहा ,जिस कारण विकास नही हो सका। वर्तमान सरकार ने धार्मिक एवं संस्कृति  धरोहरों को संजोने के लिए खजाना खोल रखा है |
उक्त बाते जनपद के रानीगंज क्षेत्र के पौराणिक धाम चौहर्जन में क्षेत्रीय विधायक अभय कुमार धीरज ओझा के संरक्षकत्व में शनिवार  से शुरू हुए दो दिवसीय माँ वाराही महोत्सव का शुभारंभ करते हुए सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कही | उन्होने कहा क्षेत्रीय विधायक धीरज ने महोत्सव के माध्यम से धाम को विश्व पटल पर लाने का सराहनीय प्रयास किया है। केंद्र एवं प्रदेश की मोदी व योगी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने सबको साथ लेकर चलते हुए प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि,  देश एवं प्रदेश का न केवल चातुर्दिक विकास किया बल्कि देश के धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का मिलकर विकास करने का काम किया। हाल में ही उन्नाव कांड पर उन्होंने प्रतिक्रिया ब्यक्त करते हुये कहा कि समाज के गिरते नैतिक मूल्यों को बचाने की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार की ही नही अपितु हम सभी की है। ऐसी घटनाएं समाज को शर्मसार करती है। उन्नाव कांड के दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी ने दूसरी पारी शुरू होते ही धारा 370 व 35ए खत्म करने का साहसिक निर्णय लिया। साथ ही राम मंदिर पर भी बहु प्रतीक्षित निर्णय आया। 2024 के पूर्व बाहरी घुसपैठियों को भी हर हाल में बाहर करने का महत्वपूर्ण कार्य किया जाएगा। इस दौरान डिप्टी सीएम ने क्षेत्रीय विधायक धीरज ओझा की मांग पर लच्छीपुर से वाराही धाम तक कि सड़क के चौड़ीकरण कार्य व धाम पर एक डाक बंगले का निर्माण कराए जाने की घोषणा की एवं क्षेत्र के विकास हेतु अन्य मांगों पर भी त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया। 
महोत्सव में शुभारंभ अतिथि के रूप में प्रतिभाग करने के पूर्व उन्होंने कुशफरा स्थित शनिदेव धाम व माँ वाराही में दर्शन पूजन कर लोक कल्याण की कामना की एवं धाम के महात्म्य से परिचित हुए।
इस दौरान सूबे के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने विधि विधान से मॉ बाराही का पूजन अर्चन किया। विधायक धीरज ओझा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने माँ वाराही महोत्सव से संबंधित पत्रिका वाराही स्मारिका तथा धर्माचार्य ओम प्रकाश पाण्डेय अनिरूद्ध रामानुज द्वारा लिखित माँ वाराही महात्म्य का विमोचन भी किया। मुख्य अतिथि उप मुख्य मंत्री  के स्वागत करते हुए विधायक अभय कुमार धीरज ओझा ने अंग वस्त्र, माँ वाराही महोत्सव स्मृति चित्र प्रदान कर उनका बारम्बार अभिनंदन करते हुए कहा रानीगंज क्षेत्र के समग्र विकास में उप मुख्यमंत्री  का स्नेह बारंबार मिलता रहता है ,जिसके बल पर आज रानीगंज विधानसभा क्षेत्र समग्र विकास के पथ पर अग्रसर है। क्षेत्र के विकास के लिये हम लोगो की जो भी मांग होती है उप मुख्यमंत्री  सिर्फ उस पर ही नही अपितु कार्यकर्ताओ के मान सम्मान के रक्षार्थ सदैव तत्पर रहते है। महोत्सव में प्रतिभाग करने के लिये उन्होंने उप-मुख्यमंत्री का हृदय से आभार ब्यक्त किया। इस दौरान सांसद संगम लाल गुप्ता, विधायक विश्वनाथगंज आर के वर्मा, विधायक सदर राज कुमार पाल, जिलाध्यक्ष भाजपा हरिओम मिश्र, पूर्व विधायक सदर हरि प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष स्वामीनाथ शुक्ल व ओम प्रकाश त्रिपाठी, अजय ओझा, नीरज ओझा व शिवम ओझा, प्रमुख गौरा राकेश सरोज, नगर पंचायत अध्यक्ष मीरा गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य लल्लन सिंह परिहार, भाजपा नेता अवधेश मिश्रा, शिवशंकर सिंह, धर्मेंद्र सिंह टून्नु, मीडिया प्रभारी ललित तिवारी, दीपू शुक्ल, सुग्गू पाण्डेय, दीपक सिंह, ललित तिवारी मीडिया प्रभारी ,अमरेश मिश्र, शुभम तिवारी, विमल पाण्डेय यादि उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान आल्हा सम्राट फौजदार सिंह, पचरा सम्राट मंतोष पाण्डेय, लोक गायिका सोनी सिन्हा (विहार), नेहा पाण्डेय(वाराणसी), रानी सिंह(सुल्तानपुर), नीरज मिश्रा विक्कू व मा वाराही संगीत विद्यालय के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने महोत्सव में समा बांधने का का काम किया।माँ वाराही महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ शासन की जन कल्याण कारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के साथ मेले का भी आयोजन किया गया। कपड़ा बैंक के आलोक सिंह द्वारा जरूरतमंद लोगो के लिए निशुल्क स्टाल लगाया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा के बच्चों द्वारा उप मुख्यमंत्री  का बैंड बाजे के साथ स्वागत किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे