Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पुलिस महानिदेशक ने पासिंग आउट परेड का किया निरीक्षण....वीडियो

वीडियो 

अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।।  उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विशेष जांच महेंद्र मोदी ने सोमवार को बलरामपुर पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं 142 रिक्रूट आरक्षियों को पासिंग आउट परेड के निरीक्षण के दौरान उत्तीर्ण पाते हुए पुलिस के बेड़े में सम्मिलित करने की घोषणा किया है । श्री मोदी बलरामपुर जनपद में पुलिस आरक्षी के पासिंग आउट परेड में सम्मिलित होने के लिए सोमवार को पुलिस लायंस ग्राउंड में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हुए थे। कार्यक्रम के दौरान रिक्रूट आरक्षियों ने मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक को सलामी दी और मुख्य अतिथि ने पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के साथ परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने विशेष सेवा के लिए सभी टुकड़ियों के जवानों को स्मृति चिन्ह देकर  पुरस्कृत किया । अपने संबोधन में डीजीपी ने जवानों को अपने अनुभव से परिचित कराया और अनुभव को शेयर करते हुए उन्हें अपने कार्यकाल में चुनौतियों का सामना करने की सीख दी । उन्होंने  जवानों को संबोधित करते हुए कहा  की  पुलिस को अपने आप पर  हमेशा संयम रखना चाहिए  बहुत जरूरी हो तभी आत्मरक्षा के लिए  गोली  जाने जैसी कदम उठाना चाहिए  अपने उच्च अधिकारियों से हमेशा  अपडेट होना चाहिए  और किसी मिशन का के लिए उनसे बराबर  प्रश्न पूछते हुए अपनी शंका का समाधान अवश्य करना चाहिए ।  सीखने की प्रक्रिया सतत जारी रहती है  इसलिए कभी भी  प्रश्न पूछने में संकोच  या किसी के  हंसने का परहेज नहीं करना चाहिए । सक्सेज वहीं जवान होता है  जो  दूसरों की परवाह किए बगैर अपने कर्तव्यों के निर्वहन में  समय पर हर आवश्यक कदम उठाए । उन्होंने सभी जवानों को  बधाई देते हुए  पुलिस के बेड़े में शामिल करने की घोषणा की । आज बलरामपुर के पुलिस लाइन से पास आउट हुए 142 पुलिस के जवान प्रदेश की पुलिस टीम को समर्पित हुए। यह सभी पुलिस जवान विभिन्न थानों में तैनात होकर देश की कानून व्यवस्था में अपना योगदान प्रदान करेंगे । कार्यक्रम के दौरान एसपी देव रंजन वर्मा ने पुलिस महानिदेशक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला जज सुरेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र, सांसद श्रावस्ती राम शिरोमणि वर्मा, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, पूर्व मंत्री डॉ एस पी यादव के अलावा प्रधानाचार्य एमपीपी इंटर कॉलेज कैप्टन जी पी तिवारी प्रधानाचार्य सेंट जेवियर इंटर कॉलेज डॉ नितिन  शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक पुलिस के अधिकारी कर्मचारी व जवान तथा उनके परिजन भी मौजूद रहे, जिन्होंने सभी आरक्षियों के उज्जवल भविष्य की कामना की । 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे