शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ |विकराल ठंड से ग्रस्त जरूरत मंद लोगो को ठंड से निजात दिलाए जाने हेतु एलायंस क्लब द्धारा रात्रि भ्रमण कर कम्बल वितरण अभियान का शुभारम्भ क्लब के अंतरराष्ट्रीय एडवाइजर प्रसिद्ध समाजसेवी रोशन लाल उमरवैश्य के नेतृत्व में किया गया |अभियान नगर के रोडवेज बस स्टैंड से शुरू हुआ इसके उपरान्त रेलवे स्टेशन भगवा चुंगी तथा बेल्हा देवी मंदिर होते हुए चिलबिला रेलवे स्टेशन पहुंचकर कंपाती ठंड से परेशान है बीमार पुरुष, स्त्री व बच्चों को कंबल प्रदान किया गया |कम्बल पाकर लोगों ने राहत का अनुभव किया और दुआएं दी | चले इस दो दिनी अभियान में कुल 53 जरूरतमंद लोगों को कंबल प्रदान किया गया | इस दौरान क्लब के अंतर्राष्ट्रीय एडवाइजर रोशन लाल उमरवैश्य ने कहा कि मौसम की मार तथा रोगों से रक्षा करना ही धर्म का सच्चा स्वरूप है |बेसहारा तथा वंचित लोगों की सेवा करना पुण्यदायी है |उन्होने कहा कि समाज के सक्षम लोगों को दीन -हीनो को दान देना चाहिए |दान ही धर्म का पर्याय है | क्लब के पशु सुरक्षा अभियान के साथ-साथ कंबल वितरण में सहयोग दे रहे कवि/ साहित्यकार डॉ दयाराम मौर्य ने समाज को संदेश देते हुए कहा कि कुशल कार्यो को करके हर वर्ग के व्यक्ति को सुखी बनाया जा सकता है | इस दौरान देवेन्द्र कुमार गुप्ता ,श्रीमती पूनम गुप्ता, सुरेश अग्रवाल ,छेदीलाल, मदन लाल ,विवेक सहित आदि रहे |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ