Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

खेलकूद प्रतियोगिता से बौद्धिक, शारीरिक व सामाजिक उन्नति का होता है विकास: डीएम



डीएलएड् क्रीड़ा प्रतियोगिता का डीएम ने किया शुभारम्भ
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ | नगर क्षेत्र के चिलबिला  के सोनावा स्थित गोकुल सिंह स्नातक महाविद्यालय में दो दिवसीय जनपदीय डी0एल0एड्0 क्रीड़ा प्रतियोगिता का डीएम मार्कण्डेय शाही ने शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। जिलाधिकारी ने इस दौरान क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे छात्र-छात्राओं के मार्च पास्ट की सलामी ली। जिलाधिकारी ने इस दौरान छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि जनपद में डी0एल0एड्0 के 82 महाविद्यालय है जिसमें लगभग 5000 छात्र अध्ययनरत है। इस क्रीड़ा प्रतियोगिता में जनपद के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्रा प्रतिभाग करें तभी प्रतियोगिता पूर्ण सफल होगी। उन्होने कहा कि क्रीड़ा प्रतियोगिता में 70 प्रतिशत महिला प्रतिभागी प्रतिभाग कर रही है जो महिला सशक्तिकरण का एक उदाहरण है इनके द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना को जन-जन तक पहुॅचाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। महिला सशक्तिकरण में जनपद प्रतापगढ़ मण्डल में ही नही प्रदेश में अपना स्थान कायम करे इसके लिये सबको मिल-जुलकर प्रयास करना होगा। उन्होने कहा कि खेल-कूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से बौद्धिक उन्नति के साथ शारीरिक उन्नति एवं सामाजिक उन्नति का विकास होता है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम को अपनी जीत को विनम्रता से स्वीकार करना चाहिये और पराजित होने वाली टीम को हार के कारण का विशलेषण करके पूरे मनोयोग से जीत के लिये पुनः प्रयास करना चाहिये।इस दौरान डायट प्राचार्य मो0 इब्राहिम ने आये हुये अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया और कहा कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सई नदी में सफाई हेतु एक अभियान चलाया जाये जिसमें सभी छात्र-छात्रायें प्रतिभाग करें। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, पी0बी0 डिग्री0 कालेज के प्राचार्य डा0 बृजभानु सिंह, विद्यालय के प्रबन्धक शिवशंकर सिंह भोले, प्राचार्य डा0 विन्दु मिश्र, डा0 महेन्द्र बहादुर सिंह सहित छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे